Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ की वजह से इस बार देर से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें संभावित तारीख

महाकुंभ की वजह से इस बार देर से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें संभावित तारीख

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पिछले कुछ सालों से फरवरी महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार महाकुंभ की वजह से परीक्षाएं कुछ लेट हो सकती हैं। ऐसे में शासन को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।

Advertisement
महाकुंभ की वजह से इस बार देर से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें संभावित तारीख
  • November 18, 2024 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पिछले कुछ सालों से फरवरी महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार महाकुंभ की वजह से परीक्षाएं कुछ लेट हो सकती हैं। ऐसे में शासन को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।

14 से फरवरी तक रहेगी भीड़

सूत्रों के अनुसार बोर्ड का कहना है कि विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी प्रयागराज में देखने को मिलेगी। इस वजह से बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित रहेगा। पिछली बार फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले 5 सालों में सिर्फ 2022 में परीक्षा मार्च में कराई गई थी। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से आरंभ होने वाला है।

AI का होगा इस्तेमाल

संगम तट पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू महाकुंभ शुरू हो जाएगा। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं इसके बाद ही होगी। इस बार हाईस्कूल में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नक़ल रोकने के लिए एआई का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

 

बेकाबू हुई भारत की सबसे बड़ी डायन, भारी टेंशन में मोदी, अब क्या लेंगे फैसला?

एक से ज्यादा शादी करने वाले मुस्लिम की पत्नी को मिलेगी पेंशन, जानिए पहली-दूसरी या तीसरी किसे मिलेगा पैसा? 

Advertisement