• होम
  • राज्य
  • पुलिसकर्मी को पीछे बैठाकर कोर्ट के लिए निकला कैदी, वीडियो देखते ही यूपी पुलिस ने दिया जवाब

पुलिसकर्मी को पीछे बैठाकर कोर्ट के लिए निकला कैदी, वीडियो देखते ही यूपी पुलिस ने दिया जवाब

जब किसी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करती है तो वह भाग न जाए इसके लिए पूरी निगरानी रखी जाती है। ऐसे में कड़ी सुरक्षा और पुलिस बल तैनात है. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यूपी की मैनपुरी पुलिस के सिपाही ने कैदी को बाइक चलवाई और खुद उसके पीछे बैठ गया. लेकिन सिपाही इस बात से अंजान था कि उसकी करतूत का वीडियो बनाया जा रहा है.

prisoner left for the court with the policeman sitting behind him, UP Police responded after watching the video
inkhbar News
  • December 31, 2024 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: जब किसी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करती है तो वह भाग न जाए इसके लिए पूरी निगरानी रखी जाती है। ऐसे में कड़ी सुरक्षा और पुलिस बल तैनात है. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यूपी की मैनपुरी पुलिस के सिपाही ने कैदी को बाइक चलवाई और खुद उसके पीछे बैठ गया. लेकिन सिपाही इस बात से अंजान था कि उसकी करतूत का वीडियो बनाया जा रहा है. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो यूपी पुलिस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

पुलिस के मजे ले रहे

वहीं इसके अलावा यूजर्स ने भी इस घटना पर जमकर कमेंट किए हैं. जहां एक तरफ लोग पुलिस के मजे ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोग इसे गंभीर मामला बता रहे हैं. यह मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कार से सड़क पर जा रहे हैं तभी उनकी नजर बाइक पर पीछे हेलमेट पहने बैठे पुलिसकर्मी पर पड़ती है. जब गाड़ी आगे बढ़ती है तो दिखता है कि एक कैदी बाइक चला रहा है. कहा जा रहा है कि पुलिस कैदी को इस तरह से कोर्ट ले जा रही है. इसी दौरान कार में बैठे एक शख्स ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

वीडियो हुआ वायरल

अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही @mainpuripolice ने इस वीडियो के रिप्लाई में लिखा कि संबंधितों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस पोस्ट को एक्स और इंस्टाग्राम पर कई हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को @Weउत्तरप्रदेश ने एक्स पर पोस्ट किया है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे यूपी पुलिस का ‘भौकाल सिस्टम’ बता रहे हैं तो कुछ ने इस अजीब घटना का मजाक उड़ाया है.

 

ये भी पढ़ें: धूम मचाले… योगी का भी खौफ नहीं, चोरी के लिए निकाला जॉब का ऑफर, बुलडोजर बाबा को दिया ललकार

Tags

prisoner