लखनऊ: उत्तर प्रदेश एआईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है. दरअसल, अली ने कांवरियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है। अली के बयान पर बीजेपी और सपा भड़क गई है. दोनों पार्टियों ने अली की आलोचना की. बीजेपी ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया. बीजेपी ने कहा कि हिंदू समाज इस बयान को कभी स्वीकार नहीं करेगा.
कुंदरकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अली ने कहा कि कावड़िये कावड़ यात्रा और चिलम पीने में मस्त रहते हैं. शराब पीकर हंगामा करते हैं। अली ने कहा कि अगर हम दो मिनट के लिए भी सड़कों पर नमाज पढ़ते हैं तो शोर मच जाता है. नमाज पढ़ी… नमाज पढ़ी. वहीं ये सड़कें किसी के बाप की नहीं हैं. कांवर यात्रा के नाम पर पुलिस दो महीने तक रास्ते बंद कर देती है और कांवरियों पर फूल बरसाती है. कांवरिये गाड़ियां तोड़ते हैं और पुलिसकर्मी उनके पैरों पर दवा लगाते हैं. पुलिसकर्मियों ने कांवरियों पर फूल बरसाये.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि AIMIM बार-बार हिंदुओं का अपमान करती है. उन्होंने सवाल किया कि क्या अली ने कावड़ यात्रियों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिये थे और अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बावजूद कांग्रेस समेत अन्य दल इस पर चुप क्यों हैं? इन सबको हिंदू समाज कभी माफ नहीं करेगा।’ हिंदुओं के अपमान पर पूरा विपक्ष इकट्ठा हो गया है.त्रिपाठी ने कहा कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का बयान जहरीली विचारधारा को दर्शाता है. एआईएमआईएम लगातार ऐसे बयानों के जरिए समाज को भड़काती है और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ाती है. ऐसे बयानों के बावजूद सपा और कांग्रेस चुप हैं.
ये भी पढ़ें: वारिस पठान की आखों में झलका दिल का दर्द, शेर कहे जाने वाले फूट-फूटकर रोए, जाल में फंसे लोग
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…