Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओवैसी के खासमखास ने कांवड़िये की खोली पोल, दारु-चिलम से उठा पर्दा, भगवा को छेड़ना पड़ा भारी

ओवैसी के खासमखास ने कांवड़िये की खोली पोल, दारु-चिलम से उठा पर्दा, भगवा को छेड़ना पड़ा भारी

आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है. दरअसल, अली ने कांवरियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है। अली के बयान पर बीजेपी और सपा भड़क गई है. दोनों पार्टियों ने अली की आलोचना की. बीजेपी ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया. बीजेपी ने कहा कि हिंदू समाज इस बयान को कभी स्वीकार नहीं करेगा.

Advertisement
Owaisi's special agent exposes Kanwadiya, curtain lifted with liquor and pipe, saffron had to be teased heavily
  • November 19, 2024 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एआईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है. दरअसल, अली ने कांवरियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है। अली के बयान पर बीजेपी और सपा भड़क गई है. दोनों पार्टियों ने अली की आलोचना की. बीजेपी ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया. बीजेपी ने कहा कि हिंदू समाज इस बयान को कभी स्वीकार नहीं करेगा.

 

शोर मच जाता

 

कुंदरकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अली ने कहा कि कावड़िये कावड़ यात्रा और चिलम पीने में मस्त रहते हैं. शराब पीकर हंगामा करते हैं। अली ने कहा कि अगर हम दो मिनट के लिए भी सड़कों पर नमाज पढ़ते हैं तो शोर मच जाता है. नमाज पढ़ी… नमाज पढ़ी. वहीं ये सड़कें किसी के बाप की नहीं हैं. कांवर यात्रा के नाम पर पुलिस दो महीने तक रास्ते बंद कर देती है और कांवरियों पर फूल बरसाती है. कांवरिये गाड़ियां तोड़ते हैं और पुलिसकर्मी उनके पैरों पर दवा लगाते हैं. पुलिसकर्मियों ने कांवरियों पर फूल बरसाये.

 

अभद्र टिप्पणी की

 

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि AIMIM बार-बार हिंदुओं का अपमान करती है. उन्होंने सवाल किया कि क्या अली ने कावड़ यात्रियों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिये थे और अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बावजूद कांग्रेस समेत अन्य दल इस पर चुप क्यों हैं? इन सबको हिंदू समाज कभी माफ नहीं करेगा।’ हिंदुओं के अपमान पर पूरा विपक्ष इकट्ठा हो गया है.त्रिपाठी ने कहा कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का बयान जहरीली विचारधारा को दर्शाता है. एआईएमआईएम लगातार ऐसे बयानों के जरिए समाज को भड़काती है और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ाती है. ऐसे बयानों के बावजूद सपा और कांग्रेस चुप हैं.

 

ये भी पढ़ें: वारिस पठान की आखों में झलका दिल का दर्द, शेर कहे जाने वाले फूट-फूटकर रोए, जाल में फंसे लोग

Advertisement