लखनऊ: भारत देश में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया मनाया। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के एटा जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मुस्लिम परिवार को रमज़ान के मौके होली का जश्न मनाना भारी पड़ गया. बता दें मामला जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव महानमई का है, मुस्लिम परिवार ने हिंदू समुदाय के साथ होली खेली, तो उनके ही समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं देखती ही देखती विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई, जिस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिवार पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, गांव के ही शमशाद, उनके बेटे मुस्ताक, इमरान और उनकी पत्नी हसमुखी बेगम ने हिंदू परिवारों के साथ मिलकर होली खेली। इस दौरान गांव में निकल रही चौपाई में भी वे शामिल हो गए। इसी बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और परिवार को रोकने की कोशिश की। वहीं जब उन्होंने बात नहीं मानी, तो विवाद बढ़ गया और उन पर हमला कर दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही थाना जलेसर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित इमरान का कहना है कि उनका परिवार हर साल होली और दीपावली जैसे हिंदू त्योहार मनाता है, लेकिन इस बार समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और मारपीट पर उतर आए। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मोरिया, सुनील और बरसात नाम के लोगों ने पहले शमशाद पर हमला किया और जब उनके बेटे बचाने आए, तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: संभल में होली के बाद CO अनुज चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ कीचड़ में खेली होली, गाने पर झूमते नजर आये