UP Latest News : वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में टीटीई रामलखन मीना टिकट चेकिंग कर रहे थे. ट्रेन के बांदा पहुंचने के बाद टीटीई ने ऐसी गलती की झांसी पहुंचते ही उन्हें ट्रेन छोड़नी पड़ी. रेलवे ने एक्शन लेते हुए उन्हें पार्सल ऑफिस में भेज दिया. अब उनकी नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. आइये जानते हैं टीटीई ने ऐसी क्या गलती की?
झांसी: बुंदेलखंड एक्सप्रेस में सफर कर रही एक युवती के साथ हुई घटना ने रेलवे विभाग में हड़कंप मचा दिया। ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीई की हरकतों से परेशान होकर युवती ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद जांच में दोषी पाए जाने पर टीटीई को ट्रेन ड्यूटी से हटा दिया गया और पार्सल कार्यालय में तैनात कर दिया गया है।
यह घटना 11 मार्च की है, जब एक युवती ने बांदा से झांसी तक का सफर करने के लिए वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच में रिजर्वेशन कराया था। यात्रा के दौरान ट्रेन में टिकट चेकिंग के लिए पहुंचे टीटीई ने उसका टिकट चेक किया और चला गया। लेकिन कुछ देर बाद वह फिर लौटा और युवती को घूरने लगा, जिससे वह असहज हो गई, युवती के मुताबिक, जब ट्रेन कुलपहाड़ के पास पहुंची, तो टीटीई ने उसे गंदे इशारे किए। पहले तो उसने नजरअंदाज किया, लेकिन जब ट्रेन मऊरानीपुर के पास पहुंची, तो उसे एक अनजान नंबर से अश्लील व्हाट्सऐप मैसेज आने लगे। चौंकाने वाली बात यह थी कि मैसेज भेजने के तुरंत बाद उन्हें डिलीट कर दिया जा रहा था, जिससे युवती स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाई।
झांसी पहुंचकर युवती ने रेलवे अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। जब उसने अनजान नंबर को ट्रू कॉलर पर सर्च किया, तो वह टीटीई रामलखन मीना का निकला। रेलवे ने इस शिकायत की जांच की, जिसमें पता चला कि टीटीई ने अपनी हैंड हेल्ड मशीन से युवती का मोबाइल नंबर हासिल किया था, जो कि पूरी तरह गैरकानूनी है।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर झांसी रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने टीटीई को तत्काल प्रभाव से ट्रेन ड्यूटी से हटा दिया और उसे पार्सल कार्यालय में तैनात कर दिया गया। साथ ही, उसके खिलाफ चार्जशीट भी जारी कर दी गई है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की गोपनीयता से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।