लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह दंगाइयों ने पथराव कर दिया. इस हिंसा में एसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. वहीं पुलिस ने दंगाइयों को रोकने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. किसी भी तरह की हिंसक झड़प को रोकने के लिए संभल में पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है.
आपको बता दें कि अब डीजीपी को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. इस घटना पर एसपी ने कहा है कि सभी उपद्रवियों पर एनएसए लगाया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की जाएगी। पत्थरबाजों ने पुलिस बल को अपना निशाना बनाया है और इसके लिए उन्होंने गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं ड्रोन की मदद से घटना की फोटोग्राफी की जा रही है. यह सर्वे कोर्ट के आदेश पर कराया जा रहा है। कुछ लोग सर्वे का विरोध कर रहे थे और अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
आपको बता दें कि संभल शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष की ओर से याचिका दायर की गई है. जिसमें कहा गया है कि पहले यहां हरिहर मंदिर हुआ करता था, लेकिन साल 1529 में बाबर ने मंदिर को तोड़कर यहां मस्जिद बनवा दी। 19 नवंबर को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था और 29 नवंबर को रिपोर्ट सौंपने को कहा था.
ये भी पढ़ें: ओवैसी और प्राशांत किशोर में हुई टक्कर, जनता को था परिणाम का इंताजार फिर हुआ खेला
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…
गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद…
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…