उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 12 साल पहले गायब हुए युवक अचानक घर वापस लौट आया. सुभाष के लौटने की खबर मिलते ही मां सुभावती और पत्नी मैना देवी ने उसे गले से लगा लिया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 12 साल पहले गायब हुए युवक अचानक घर वापस लौट आया। बता दें 12 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ सुभाष गौड़ नाम का व्यक्ति अचानक साधु के भेष में घर लौटा और खुद को सुभाष बताने लगा। यह सुनकर परिवार खुशी से झूम उठा, लेकिन सच्चाई सामने आने पर सभी के होश उड़ गए।
सुभाष के लौटने की खबर मिलते ही मां सुभावती और पत्नी मैना देवी ने उसे गले से लगा लिया। हालांकि शक्ल और हाव-भाव देखकर परिवार को कुछ संदेह हुआ। युवक ने 10 दिनों तक घर पर रहकर परिवार के साथ भोजन किया, लेकिन बातचीत से बचता रहा। इस दौरान गांव के लोगों ने युवक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। वहीं इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब जांच के दौरान पता चला कि साधु के वेश में आया युवक सुभाष गौड़ नहीं, बल्कि मऊ जिले के दोहरीघाट निवासी बिलाई अंसारी है। दोहरीघाट के ग्राम प्रधान और बिलाई अंसारी के पिता ने भी इस बात की पुष्टि की।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। बनकटा पुलिस ने बताया कि युवक ने गेरुआ वस्त्र धारण कर हिंदू परिवार में खुद को सुभाष गौड़ बताने का प्रयास किया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस युवक का परिवार में घुसने का असली मकसद क्या था।
सुभाष की मां ने बताया, “जब वह साधु के भेष में आया, तो हमने खुशी-खुशी उसे अपना बेटा मान लिया। हालांकि कुछ दिनों बाद ही हमें उस पर शक होने लगा कि वह हमारा सुभाष नहीं है। आखिरकार सच्चाई सामने आई कि वह बिलाई अंसारी है।” वहीं सुभाष की पत्नी ने कहा, “12 साल बाद अचानक ऐसा व्यक्ति आ गया, जिसे हमने अपना पति समझा। लेकिन अब पता चला कि वह हमारा सुभाष नहीं है।” वहीं अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: तौबा-तौबा गाने पर थिरकते नजर आईं सिंगर आशा भोसले, वीडियो वायरल