Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में हर दिन नए और हैरान करने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला जिन्होंने मिलकर इस क्रूर हत्या को अंजाम दिया. अब जेल की सलाखों के पीछे हैं. लेकिन जेल में भी मुस्कान के बयानों ने सभी को चौंका दिया है. खासकर उसकी 6 साल की बेटी पीहू को लेकर कही गई बातों ने ममता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही जेल के अन्य कैदियों में भी इन दोनों के खिलाफ गुस्सा भड़क रहा है.
जेल में मुस्कान से जब उसकी बेटी पीहू के बारे में पूछा गया तो उसका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया. DNA की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान ने कहा ‘मुझे अपनी बेटी की बिल्कुल याद नहीं आती. मुझे तो बस साहिल के साथ रहना है.’ यह सुनकर न सिर्फ जेल प्रशासन बल्कि साथी कैदी भी भड़क गए. एक मां का अपनी मासूम बेटी के प्रति इतना ठंडा रवैया देखकर लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्यार में अंधी मुस्कान ने अपनी ममता को भी मार डाला? उसने आगे कहा, ‘मुझे सिर्फ साहिल से प्यार है और किसी से नहीं.’ यह बयान उसकी साहिल के प्रति दीवानगी को साफ दर्शाता है.
मुस्कान ने जेल में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. जब उससे पूछा गया कि उसने अपने पति सौरभ को क्यों मारा तो उसने कहा, ‘मैंने सौरभ की हत्या साहिल की मां के कहने पर की थी. मुझे अभी भी उसकी मां नजर आती है.’ हैरानी की बात यह है कि साहिल की मां की मृत्यु 18 साल पहले हो चुकी है. साहिल ने भी मुस्कान की बात का समर्थन करते हुए कहा ‘मुस्कान को मेरी मां नजर आती है और वो कभी झूठ नहीं बोलती. जो वो कहेगी, मैं वही करूंगा.’ यह दावा दोनों की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाता है और जांच को नई दिशा दे सकता है.
मुस्कान और साहिल की इस बेरहमी और बयानों से जेल के अन्य कैदी भी गुस्से में हैं. सूत्रों के अनुसार कैदियों को इन दोनों की हरकतें इतनी निंदनीय लगीं कि वे इनके खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. जेल प्रशासन को भी इन दोनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना पड़ रहा है. इसके अलावा दोनों की नशे की लत के कारण उनकी हालत भी खराब बताई जा रही है जिसके लिए उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भेजा गया है.
यह भी पढे़ं- लखनऊ के निर्वाण बालगृह में दर्दनाक हादसा, फूड पॉइजनिंग से 4 बच्चों की मौत… पेट में 6 इंच के कीड़े