Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मौलाना ने दिखाई ताकत, भगवा पर भी उठाया सवाल, इस गैंगेस्टर को बताया बीजेपी का गुंडा

मौलाना ने दिखाई ताकत, भगवा पर भी उठाया सवाल, इस गैंगेस्टर को बताया बीजेपी का गुंडा

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए यति नरसिम्हानंद गिरि और लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी का गुंडा बताया. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें अपने पाले में कर रखा है. बीजेपी ने कुछ लोगों को भगवा पहनकर तैयार रखा है बीजेपी ने कुछ लोगों को भगवा पहनकर ही तैयार रखा है ताकि वो नफरत भरे बयान देकर माहौल खराब कर सकें.

Advertisement
Maulana showed strength, raised questions on saffron, called this gangster a goon of BJP
  • November 24, 2024 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से बात करते हुए यति नरसिम्हानंद गिरि और लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी का गुंडा बताया. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें अपने पाले में कर रखा है. बीजेपी ने कुछ लोगों को भगवा पहनकर तैयार रखा है बीजेपी ने कुछ लोगों को भगवा पहनकर ही तैयार रखा है ताकि वो नफरत भरे बयान देकर माहौल खराब कर सकें. वहीं मौलान तौकीर रजा ने अपनी नजरबंदी पर कहा कि हम शांति के लिए रामलीला में कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे थे.

 

नजरबंद कर दिया गया

 

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हम दूसरे धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ राम लीला मैदान में एक कार्यक्रम करने जा रहे थे ताकि देश में शांति का संदेश जाए. हमारे पास इसकी इजाजत भी थी, लेकिन इजाजत रद्द कर दी गई और मुझे नजरबंद कर दिया गया, जो लोकतंत्र और कानून के खिलाफ है. संभल में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि मैं आगजनी और पथराव की निंदा करता हूं लेकिन ये भी कहता हूं कि ये हिंसा क्यों हुई इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि कानून ने अपना काम नहीं किया है और अगर आप बिना इजाजत किसी के घर में घुसेंगे तो वह विरोध तो करेगा ही.

 

हिंदुओं को डरा रहे

 

यहां हम बंटेंगे तो बंटेंगे और एक रहेंगे तो महफूज रहेंगे के नारे पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि बताओ, क्या चंद मुसलमान कई हिंदुओं के लिए खतरा हो सकते हैं? हिंदुओं को कौन डरा रहा है? हिंदुओं को भी यह सोचने की जरूरत है कि क्या मुट्ठी भर मुसलमान हिंदुओं के लिए खतरा हो सकते हैं? प्रधानमंत्री हिंदुओं को डरा रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: मुसलमानों को उकसाया जा रहा है, हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की साजिश! सर्वे टीम पर हमला

Advertisement