Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मौलाना ने शियों के लिए कह दी बड़ी बात, आतंकवादी हमले हुए, पाकिस्तान सरकार देख रही तमाशा

मौलाना ने शियों के लिए कह दी बड़ी बात, आतंकवादी हमले हुए, पाकिस्तान सरकार देख रही तमाशा

मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. मौलाना अफजल हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान जो खुद को इस्लामिक देश कहता है, दरअसल वहां आईएसआई के इशारे पर इस्लाम के खिलाफ काम किया जा रहा है और लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके इमाम बाड़ों, गुरुद्वारों और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है.

Advertisement
Maulana said a big thing for Shias, terrorist attacks took place, Pakistan government is watching the show
  • January 6, 2025 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

लखनऊ: मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. मौलाना अफजल हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान जो खुद को इस्लामिक देश कहता है, दरअसल वहां आईएसआई के इशारे पर इस्लाम के खिलाफ काम किया जा रहा है और लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके इमाम बाड़ों, गुरुद्वारों और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. खुलेआम हिंदू, शिया और सिखों को मारा जा रहा है.

सरकार से मांग करते हैं

मौलाना अफजल हैदर ने कहा कि पाराचिनार में शियाओं पर हो रहे अत्याचार की वह कड़ी निंदा करते हैं और पाकिस्तान सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान में आलिमों पर जो पुलिस अत्याचार कर रही है, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए. मौलाना अजीम हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि, पाकिस्तान में न सिर्फ शियाओं पर जुल्म हो रहा है, बल्कि हिंदू और सिख भाई भी आतंकवाद का शिकार हो रहे हैं. शिया समुदाय ने हमेशा जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है और आज हमारा कर्तव्य है कि हम इसका विरोध करें और अपने पाकिस्तानी भाइयों के प्रति अपनी सहानुभूति और इंसानियत दिखाएं।

मौलाना मुहम्मद रज़ा एलिया ने कहा कि जब पाकिस्तान शिया विद्वानों और शिया संगठनों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया, तो पाकिस्तानी पुलिस ने निहत्थे और निर्दोष लोगों पर हमला किया, जिसमें एक शिया धर्मगुरु घायल हो गए और दो शिया युवक शहीद हो गए, पूरी दुनिया का मानना ​​है कि आतंकवादी संगठन खुलेआम शिया समुदाय पर अत्याचार कर रहा है और सभी मुस्लिम देश विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि दर्शक बने हुए हैं। शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पाराचिनार में लगातार शियाओं को शहीद किया जा रहा है.

आतंकवादी संगठन हावी है

कभी मस्जिदों में तो कभी आंगनों में आतंकी हमले कर शियाओं को शहीद किया जा रहा है और पाकिस्तान में सरकार तमाशा देख रही है। पाकिस्तान सरकार आतंकी संगठनों के सामने घुटने टेक रही है और नाकाम हो रही है. आतंकवादी संगठन हावी हैं. आज पूरी दुनिया में पाकिस्तान का पाखंडी रवैया उजागर हो गया है, जबकि अपने ही देश में यहूदियों द्वारा मारे जा रहे मुसलमानों की रक्षा करने के बजाय मुसलमानों का खून बहाया जा रहा है। इसके अलावा सहयोगी शक्तियों द्वारा इस्लाम और मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और दुनिया भर के मुस्लिम देश मूकदर्शक बने हुए हैं।

 

ये भी पढ़ें: ममता का पारा हुआ हाई, मछुआरों के साथ बांग्लादेश ने किया बुरा, करोड़ों रुपये किए खर्च

Advertisement