• होम
  • राज्य
  • नोएडा के कृष्णा अपरा प्लाजा में भीषण आग, लपटों के बीच कुछ लोग बिल्डिंग से कूदे, 100 लोगों का रेस्क्यू, कई घायल

नोएडा के कृष्णा अपरा प्लाजा में भीषण आग, लपटों के बीच कुछ लोग बिल्डिंग से कूदे, 100 लोगों का रेस्क्यू, कई घायल

नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा में मंगलवार सुबह एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. इस हादसे में आग की लपटों और घने धुएं ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सैकड़ों लोग अंदर फंस गए. दमकल विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Noida fire
inkhbar News
  • April 1, 2025 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

Noida fire: नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा में मंगलवार सुबह एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. इस हादसे में आग की लपटों और घने धुएं ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सैकड़ों लोग अंदर फंस गए. दमकल विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. लेकिन कुछ लोगों ने घबराहट में बिल्डिंग से छलांग लगा दी, जिससे वे घायल हो गए.

हादसे का भयानक दृश्य

हादसा सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ. जब ग्राउंड फ्लोर पर लगे एक एयर कंडीशनर (एसी) में विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट के बाद आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें और धुआं ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गया. जिससे लोग चीखने-चिल्लाने लगे. अफरातफरी के माहौल में कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए ऊपरी मंजिलों से छलांग लगा दी. जिसके चलते कई लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन की तत्परता

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बचाव टीम ने क्रेन और रस्सियों की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बचाव कर्मी क्रेन के जरिए लोगों को सुरक्षित नीचे उतार रहे हैं. ज्वाइंट सीपी शिव हरि मीना ने बताया, ‘हमें कृष्णा प्लाजा इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी. हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और लगभग 100 लोगों को सुरक्षित निकाला. जिन्हें दम घुटने की शिकायत थी उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.’

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर लगे एसी में हुए विस्फोट से हुई. इस ब्लास्ट ने आग को भड़काया जो तेजी से फैल गई. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच जारी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या बिल्डिंग के पास फायर एनओसी (अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र) था या नहीं. अगर एनओसी में कोई अनियमितता पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

इलाके में दहशत का माहौल

सेक्टर 18 का कृष्णा अपरा प्लाजा एक व्यस्त शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है. जहां सुबह से ही भीड़ रहती है. इस हादसे ने न केवल वहां मौजूद लोगों को बल्कि आसपास के इलाकों को भी प्रभावित किया. बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखा. ज्वाइंट सीपी ने कहा ‘सभी मंजिलों की दोबारा जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी अंदर न फंसा हो.’

यह भी पढ़ें- ‘यह जीवन का अपमान है’, Studio Ghibli के फाउंडर मियाजाकी हयाओ ने AI जनरेटेड तस्वीरों पर क्यों उठाए सवाल?

Tags

Noida Fire