• होम
  • राज्य
  • महाकुंभ भगदड़: BJP सरकार साधा निशाना फिर खुद ही बुरे फंसे अखिलेश यादव, मृतकों की संख्या को लेकर संसद में छिड़ी बहस

महाकुंभ भगदड़: BJP सरकार साधा निशाना फिर खुद ही बुरे फंसे अखिलेश यादव, मृतकों की संख्या को लेकर संसद में छिड़ी बहस

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। यह मामला संसद तक पहुंच गया, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछा कि अगर उन्हें सही आंकड़ों की जानकारी है तो वे खुद सामने आकर मृतकों की संख्या बताएं।

Omprakash Rajbhar, Akhilesh Yadav , Mahakumbh stampede
inkhbar News
  • February 5, 2025 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। यह मामला संसद तक पहुंच गया, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार आंकड़ा नहीं दे रही तो सपा खुद अपने संगठन के जरिए वास्तविक संख्या सामने लाए।

आंकड़े छुपाने का आरोप

मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की लिस्ट सार्वजनिक न करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डिजिटल कुंभ का दावा करने वाली सरकार हादसे में मारे गए लोगों की सही संख्या नहीं दे पा रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने और लापता लोगों की तलाश के लिए सेना को जिम्मेदारी देने की मांग की।

om prakash rajbhar cm  yogi adityanath

योगी आदित्यनाथ का पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन है और इसे लेकर कुछ तत्व षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दल चाहते थे कि हादसा हो, लेकिन सरकार सच्चाई सामने लाएगी और दोषियों को बेनकाब करेगी।

राजभर ने अखिलेश को दी चुनौती

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछा कि अगर उन्हें सही आंकड़ों की जानकारी है तो वे खुद सामने आकर मृतकों की संख्या बताएं। उन्होंने कहा कि सपा का बड़ा संगठन है, वह जिलों और गांवों से जानकारी इकट्ठा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, इसलिए उनके लिए आकड़े पता लगाना कोई बड़ी बायत नहीं होगी। राजभर की इस चुनौती के बाद महाकुंभ हादसे को लेकर राजनीतिक बहस ओर तेज हो गई है और सरकार व विपक्ष के बीच वार-पटलवार जारी हैं।

ये भी पढ़ें: हाहाहा! मर गए लोग महाकुंभ में…,सदन में नीचे गिर गए अमेठी सांसद, किशोरी लाल की बेशर्मी देखकर उबल पड़े लोग