लखनऊ: प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की है. बता दें महाकुंभ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई रेलवे स्टेशनों के बाहर विशेष चिकित्सा सेवाओं का प्रबंध किया है उन्होंने स्टेशनों के बाहर ऑब्जरवेशन रूम स्थापित किये है। यहां महाकुंभ के दौरान मेडिकल सेवाएं और डॉक्टर्स के साथ अन्य स्टाफ भी उपलबध होगा ।
भारतीय रेलवे ने यह सुविधाएं विशेष रूप से यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिचित करने के लिए शुरू की है। इस पहल के चलते रेलवे सटशनो पर कुछ ऑब्जर्वेशन रूम बनाए गए है, जहां 24 घंटे मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही इन ऑब्जर्वेशन रूम में डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ मौजूद होगा। ताकि किसी भी आपातकालीन स्तिथि में तुरंत मेडिकल सेवाएं प्रदान की जा सके। पिछले साल भी भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के दौरान एक लाख श्रद्धालुओं को प्राथिमक सेवाएं प्रदान की थी।
इस बार रेलवे ने बड़ी संख्या में महाकुंभ में आने वाले श्राद्धलों और यात्रियों को सेवाएं देने के लिए खुद को तैयार किया है। पिछली साल भारतीय रेलवे ने एक लाख श्रद्धालुओं को प्रथिमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की थी। भारतीय रेलवे ने यह सेवाएं जिन स्टेशनों में उपलब्ध कराई है उनके नाम कुछ इस प्रकार है-प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, सुबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी व नैनी जंक्शन स्टेशन। इसके साथ ही ये सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध होंगी। इन ऑब्जर्वेशन रूम्स में डॉक्टर अथवा अन्य स्टाफ और सभी जरुरी उपकरण के साथ यात्रिओं के उपचार का प्रबंध किया गया है।
ये भी पढ़ें: भारत समेत पांच देशों में भूकंप के झटके, तिब्बत में तबाही, 53 लोगों की दर्दनाक मौत
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…