Same-Sex Marriage: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जो हर किसी को हैरान कर रही है. यहां मकान मालिक की बेटी और किरायेदार की बेटी के बीच प्यार की ऐसी शुरुआत हुई. जो दोस्ती से शुरू होकर शादी तक पहुंच गई. दोनों के परिवारों के विरोध के बावजूद इस जोड़े ने हिम्मत दिखाई और उज्जैन जाकर शादी कर ली. यह समलैंगिक प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

दोस्ती से इश्क तक का सफर

चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र का एक परिवार पिछले छह सालों से मुगलसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रह रहा था. इसी दौरान किरायेदार की बेटी और मकान मालिक की बेटी के बीच गहरी दोस्ती हुई. दोनों साथ समय बिताने लगे. साथ खाना खाते और घूमने भी एक साथ जाती थे. धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरे प्यार में बदल गई. लेकिन जब इस रिश्ते की भनक उनके परिवारों को लगी तो हंगामा मच गया.

परिवार वालों ने किया था विरोध

परिवार वालों ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया. कुछ महीनों बाद किरायेदार ने मकान छोड़ दिया और अपनी बेटी के साथ दूसरी जगह रहने लगा. इसके बावजूद दोनों लड़किया. चुपके-चुपके मिलती रहीं. स्थिति तब और बिगड़ गई जब किरायेदार ने अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी. शादी की तारीख 18 अप्रैल तय हुई थी. लेकिन दोनों लड़कियों ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया.

घर से भागकर उज्जैन में शादी

परिवार के दबाव से तंग आकर 22 मार्च को दोनों लड़कियां घर से भाग गईं. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन के जरिए पता चला कि दोनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में हैं. पुलिस की एक टीम ने उज्जैन पहुंचकर दोनों को बरामद किया और उनके परिवारों को सौंप दिया.

इलाके में फैली सनसनी

दो लड़कियों के भागने और शादी करने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. लोग इस अनोखी प्रेम कहानी पर चर्चा कर रहे हैं. यह घटना न केवल प्यार की आजादी की मिसाल है बल्कि समाज में बदलते रिश्तों की सोच को भी दर्शाती है.

यह भी पढे़ं- सस्ती हवाई यात्रा के लिए महिला ने रचा अनोखा ड्रामा, नकली ‘प्रेग्नेंसी’ से बचाए पैसे…खबर जानकर चौंक जाएगें आप