लखनऊ: देशभर में जमकर होली मनाई गई. यहीं वजह हैं कि भले ही होली खत्म हो गई हो लेकिन इससे जुड़े वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. इन्हीं में से एक वीडियो उत्तर प्रदेश के संभल के CO अनुज चौधरी का भी है, जिन्होंने होली वाले दिन तो नहीं लेकिन रविवार को होली का खूब जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि CO अनुज चौधरी ने बलम पिचकारी गाने पर जोरदार डांस किया। इसके साथ पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर रंग लगाया।
बलम पिचकारी गाने पर किया डांस
इसके अलावा SP कृष्ण विश्नोई ने ‘एनिमल’ फिल्म के पॉपुलर गाने ‘जमाल कुडू’ पर जबरदस्त डांस किया और DM को कंधे पर बैठाकर झूम उठे। उन्होंने सिर पर ठंडाई रखकर बॉबी देओल स्टाइल में ठुमके लगाए। वहीं CO अनुज चौधरी ने भी ‘बलम पिचकारी’ गाने पर धमाकेदार डांस किया, जिसे देखकर पुलिसकर्मी झूम उठे।
सुबह DM और SP ओपन जिप्सी में ASP ऑफिस पहुंचे, जहां ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाना बज रहा था। जैसे ही वे उतरे, पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाकर स्वागत किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की बौछारें की गईं और सभी ने एक-दूसरे को दौड़ाकर रंग लगाया।
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई होली
महिला पुलिसकर्मियों के साथ IPS अनुकृति शर्मा ने भी होली खेली। वहीं CO अनुज चौधरी को पुलिसकर्मियों ने कंधे पर उठा लिया और हरियाणवी गानों पर नाचते नजर आए। पुलिस लाइन में बने गड्ढे में पानी भरकर डांस किया गया, जहां SP, DM और पुलिसकर्मी कूद पड़े और जमकर होली खेली। इस दौरान DM राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इसलिएपुलिसकर्मियों ने भी होली का खूब आनंद लिया।