नई दिल्लीः अमित शाह के अंबेडकर पर बयान देने से शुरू हुई जुबानी जंग अब धक्कामुक्की में बदल गई है। आज संसद में हुए धक्काकांड में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को चोट लग गई, जिसके बाद सदन में भाजपा ने राहुल को घेरना चालू कर दिया है। एक तरफ कांग्रेस कह रही है कि भाजपा सांसदों ने उनके सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, वहीं भाजपा राहुल गांधी पर दो सांसदों को धक्का देकर घायल करने का आरोप लगा रही है।
इस मुद्दे पर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल हर दिन विरोध प्रदर्शन करते हैं। आज जब भाजपा सांसद विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे तो राहुल गांधी और उनके सांसद जबरदस्ती वहां घुस आए और शारीरिक प्रदर्शन करने लगे। उन्हें समझना चाहिए कि संसद शारीरिक शक्ति दिखाने का मंच नहीं है। यह कुश्ती का अखाड़ा नहीं है। राहुल गांधी ने भाजपा के दो सांसदों प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को बुरी तरह घायल कर दिया।’
केंद्रीय मंत्री राहुल ने उन्हें जोर से धक्का दिया, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई। राहुल गांधी मार्शल आर्ट अकीडो में ब्लैक बेल्ट है। इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने सांसदों को मारने के लिए कराटे- कुंग फू सीखा है। अगर हमारे सांसद भी हाथ उठा देते तो क्या होता। किरेन रिजिजू ने कहा, ‘मैं राहुल द्वारा की गई धक्का-मुक्की की निंदा करता हूं। कांग्रेस ने आजादी के बाद से अंबेडकर का अपमान किया और फिर झूठ बोला और अमित शाह की क्लिप दिखाकर लोगों को भ्रमित किया।
राहुल गांधी ने कहा, ‘सब कुछ कैमरे में कैद है। मैं सदन में घुसने की कोशिश कर रहा था। भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया और धमकाया। खड़गेजी को भी धक्का दिया गया। धक्का-मुक्की से हमें कुछ नहीं हुआ। भाजपा सांसद हमें संसद में घुसने से नहीं रोक सकते।’
ये भी पढ़ेंः- अमित शाह पगला गए हैं! अंबेडकर के ‘अपमान’ पर लालू ने गृहमंत्री के लिए ये…
BJP सांसद को चोट लगने पर राहुल ने दी सफाई, बोले- उन्होंने मुझे रोकने की…
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही…
बांग्लादेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कटालूल्ल इलाके में एक…
बीजेपी के नागालैंड सांसद एस फेनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत…