यूपी के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए करीना कपूर और सैफ अली खान पर हमला बोला. कुमार ने कहा, ''मायानगरी में बैठे लोगों को समझना होगा कि देश क्या चाहता है. हमसे लोकप्रियता और पैसा छीन लो, ये नहीं चलेगा, लेकिन जब कोई बच्चा पैदा होगा तो आप उसका नाम बाहर से आए किसी आक्रांता के नाम पर रखोगे, ये नहीं चलेगा.
लखनऊ: कुमार विश्वास ने एक बार फिर से विवाद को जन्म दे दिया है. एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए मंच से सैफ अली खान और करीना कपूर पर बच्चे का नाम तैमूर रखने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतने सारे नाम थे, हम कुछ भी चुन सकते थे, लेकिन जो लंगड़ा बाहर से आया और भारत की मां-बेटियों के साथ बलात्कार किया, उस पर बच्चे का नाम रखा? इससे पहले भी कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर निशाना साधा था, जिस पर काफी विवाद हुआ था.
यूपी के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए करीना कपूर और सैफ अली खान पर हमला बोला. कुमार ने कहा, ”मायानगरी में बैठे लोगों को समझना होगा कि देश क्या चाहता है. हमसे लोकप्रियता और पैसा छीन लो, ये नहीं चलेगा, लेकिन जब कोई बच्चा पैदा होगा तो आप उसका नाम बाहर से आए किसी आक्रांता के नाम पर रखोगे, ये नहीं चलेगा.
वहीं इतने सारे नाम हैं आप कुछ भी रख सकते थे. रिज़वान, उस्मान…। क्या आपको वही नाम मिला वहीं उन्होंने आगे कहा कि वह लंगड़ा आदमी (आक्रांता तैमूर) जो भारत आया और मां-बेटियों से बलात्कार किया, क्या उसे इस प्यारे बच्चे का नाम रखने का सौभाग्य मिला?
अब अगर आप उन्हें हीरो बनाएंगे तो विलेन भी नहीं बनने देंगे, सावधान रहें. भारत जाग रहा है, यह नया भारत है।” भले ही कुमार विश्वास ने सैफ-करीना या तैमूर का नाम नहीं लिया हो, लेकिन उनके बयान से साफ है कि उनका इशारा इन्हीं की तरफ था. जब सैफ और करीना ने तैमूर का नाम रखा था तो काफी विवाद हुआ था। कई लोगों ने सवाल उठाए थे. वहीं इसके अलावा कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने संभल मामले पर भी टिप्पणी की.
उन्होंने पूछा कि उन्हें मंदिर तोड़ना और मस्जिद बनाना किसने सिखाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आपने मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाईं. क्या मंदिरों को छोड़कर मस्जिदें नहीं बनाई जा सकती थीं? कुमार विश्वास ने कहा कि 75 साल बाद ये देश जाग गया है.अब यह कभी नहीं सोएगा, चाहे सरकार किसी की भी आये। कुमार विश्वास ने सनातन समर्थक होने के कारण मिल रही धमकियों का जवाब देते हुए कहा कि वह राजनीति में कभी भी कोई पद, प्रतिष्ठा या ओहदा स्वीकार नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: योगी-मोदी, राहुल या प्रियंका किसे ज्यादा पसंद करती हैं जनता, जाने यहां खुशनसीब का नाम