Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बटेंगे तो कटेंगे नारा को केशव ने दुत्कारा! CM योगी को डिप्टी सीएम ने फिर दे दिया गच्चा

बटेंगे तो कटेंगे नारा को केशव ने दुत्कारा! CM योगी को डिप्टी सीएम ने फिर दे दिया गच्चा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारा से किनारा कर लिया है।

Advertisement
Keshav Prasad Maurya-CM Yogi
  • November 16, 2024 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी लगातार रैली कर रहे हैं। आज उन्होंने फूलपुर, कानपुर समेत कई जगहों पर रैली की। कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने फिर से बंटोगे तो कटोगे का नारा दोहराया। वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलग मत हैं।

हम मोदी को मानते हैं

मंझवा में उपचुनाव के प्रचार के केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। केशव ने कहा कि जो नारा प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है–सबका साथ सबका विकास और एक हैं तो सेफ हैं, वहीं हम मानते हैं। हालांकि केशव प्रसाद ने ये भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने ये बात कही है तो कुछ सोच कर ही कहा होगा।

बड़ी कार्रवाई करेंगे

ऐसे में देखे तो केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी की लाइन से हटा लिया है। केशव प्रसाद ने इस दौरान झांसी अग्निकांड को लेकर कहा कि इस घटना ने अंदर तक मर्माहत कर दिया है। इस मामले में कोई लापरवाही पाई जाती है तो सरकार छोड़ेगी नहीं बड़ी कार्रवाई करेगी। हम तीन स्तरीय जांच कराएंगे।

 

Advertisement