लखनऊ: काशी और मथुरा को दूसरी जगह देने के मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद के बयान के बाद अब काशी, मथुरा, भोजशाला, संभल के याचिकाकर्ता हरि शंकर जैन का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरि शंकर ने कहा कि न मंदिर छोड़ेंगे, न एक इंच छोड़ेंगे, न कोई समझा पाएगा, न कोई समझ पाएगा. ईश्वर के नाम पर लिया गया संकल्प कभी सहमति से नहीं टूटता।
हरि शंकर जैन ने कहा कि मस्जिद बनाने के लिए जो भी मंदिर तोड़ा गया है, उसमें एक भी मंदिर या एक इंच भी नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि तीन दो और बाकी छोड़ दो की विचारधारा गुलामी की निशानी है. इसके साथ ही यह आक्रमणकारियों के भय को भी दर्शाता है। हरि शंकर जैन का दावा है कि मुट्ठी भर लोग पूरे हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते और यह नहीं कह सकते कि वे समझौता कर लेंगे.
हरि शंकर जैन के मुताबिक जो हिंदू आज समझौते की बात कर रहे हैं वे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. हरिशंकर जैन के अनुसार जिस प्रकार अयोध्या काशी मथुरा का अपना महत्व है उसी प्रकार उस स्थान पर रहने वाले लोगों के लिए अन्य मंदिरों का भी अपना महत्व है।
मंदिर को तोड़कर आज जो मस्जिद बनाई गई है। ऐसे में जब तक मैं जिंदा हूं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा और उन सभी 5 हजार, 10 हजार मंदिरों को वापस ले लूंगा जिन्हें आज मस्जिद में बदल दिया गया है. हरि शंकर जैन के मुताबिक उन्होंने सभी मंदिरों को वापस लेने का संकल्प लिया है. ईश्वर के नाम पर लिया गया संकल्प किसी समझौते से नहीं तोड़ा जा सकता।
ऐसे में अगर कोई यह सोचता है कि वह हमें समझा सकता है तो यह गलत है। ना कोई समझा पाएगा ना हम समझ पाएंगे. इसके साथ ही हरि शंकर जैन के मुताबिक, जो लोग हिंदुओं को समझौते की सीख दे रहे हैं, वे इतिहास के साथ अन्याय कर रहे हैं और इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी कर रहे हैं खेला, विधायकों से की गुजारिश, बंद न करें मोबाइल, आखिर क्या है कनेक्शन!
भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
IMD के मुताबिक बताया गया कि बर्फीली हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन…
1 जनवरी को न सिर्फ साल बदला है बल्कि कई बड़े नियम भी बदल गए…
साल 2025 की शुरुआत के साथ ही कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका…
दिल्ली में नए साल के पहले दिन शुरुआत बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ हुई। अलीपुर…