कुछ कल्पवासियों का कहना है कि अधिकारी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। हम 12 तारीख से यहां आए हैं, न बिजली की सुविधा मिल रही है, न वॉशरूम की सुविधा और न ही पानी की। अधिकारियों से जब कहते हैं, तो वे...
प्रयागराज/लखनऊ। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में दुनिया भर से लोग आकर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं और इसके साथ ही यह कह रहे हैं कि इससे ज्यादा आध्यात्मिक देश कहीं नहीं हो सकता। अब तक 3.5 करोड़ लोग गंगा में स्नान कर चुके हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कुंभ की नगरी प्रयागराज में बिजली और पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं कल्पवासी।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों की भीड़ में एक खाकी वर्दी में पुलिस अधिकारी बैठे हैं और एक व्यक्ति उनसे कहता है कि यदि आप हमारे लिए नलों की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हो तो कम से कम एक टैंकर तो मंगवा लीजिए। वह व्यक्ति यह भी कहता है कि हजारों कल्पवासियों का यहां कैसे रहना होगा, कोई भी सुविधा हमें नहीं दी जा रही है।
वीडियो में एक व्यक्ति यह भी कहता है, “हम यहां राम-राम जपने आते हैं, ऐसी सुविधाएं होंगी तो हम कैसे राम-राम जपेंगे?” यह वीडियो सक्षम भट्ट द्वारा इंखबर की टीम को भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, महाकुंभ में आए कल्पवासियों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
कुछ कल्पवासियों का कहना है कि अधिकारी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। हम 12 तारीख से यहां आए हैं, न बिजली की सुविधा मिल रही है, न वॉशरूम की सुविधा और न ही पानी की। अधिकारियों से जब कहते हैं, तो वे नजरअंदाज कर देते हैं। इसी कारण हमने मंगलवार रात को धरना-प्रदर्शन भी किया था।
एक सवाल जो हम अपने दर्शकों के लिए छोड़ते हैं, क्या महाकुंभ की भव्यता और विशालता दिखाने के चक्कर में छोटी-छोटी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया गया? इस पर आपकी व्यक्तिगत राय क्या है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
महाकुंभ में पकड़े गए 80 संदिग्ध लोग, मेले में कर रहे थे ऐसा काम, जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान