मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात में कोई संदेह नहीं है। यहां की जनता भी भाजपा का कमल खिलाने के लिए तैयार है।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। इसी बीच अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी हार रही है, यहां भाजपा का कमल ही खिलेगा।
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “वहां कमल खिलेगा। इस बात में कोई संदेह नहीं है। यहां की जनता भी भाजपा का कमल खिलाने के लिए तैयार है।”
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी के चुनाव नतीजों को लेकर डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि ये राजनीति है, लोकतंत्र है, हम जनता के फैसले को सिर झुकाकर स्वीकार करते हैं, लेकिन जब विपक्ष हारता है तो ईवीएम को दोष देता है। पुलिस और प्रशासन को दोष देता है, लेकिन….अब गुब्बारे से हवा निकल चुकी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का झूठ बेनकाब हो चुका है।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का हाल ही में ऐलान हुआ। यहां 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी। पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद जून से यह सीट खाली पड़ी है। यहां लंबे समय से उपचुनाव का इंतजार किया जा रहा था।
साल 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। नवंबर में 2 राज्यों के साथ हुए चुनावों के दौरान यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में होने के कारण चुनाव नहीं हुए थे। अब उपचुनाव को लेकर वहां राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें :-
मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, लिखी चिठ्ठी कहा-प्रदेश वर्मा के घर रेड किया जाए