• होम
  • राज्य
  • IIT बाबा के झोले ने खोल दिए सारे राज, बैग में मिली गोलियां और.., देखकर महिला हैरान

IIT बाबा के झोले ने खोल दिए सारे राज, बैग में मिली गोलियां और.., देखकर महिला हैरान

इस महाकुंभ में सबसे ज्यादा आईआईटीयन बाबा अभय सिंह की चर्चा हुई। एक नए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अभय सिंह के बैग की तलाशी ले रही है जिसमें ढेर सारी चीजें निकली हैं।

IIT Baba
  • January 21, 2025 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है जो 45 दिनों तक चलने वाला है। यहां इतने बड़े-बड़े संत आए हैं जिन्हें आज तक कभी नहीं देखा गया।  इस महाकुंभ ने  कई लोगों को वायरल भी कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा आईआईटीयन बाबा अभय सिंह की चर्चा हुई। लगातार अभय सिंह का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक और वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अभय सिंह के बैग की तलाशी ले रही है जिसमें ढेर सारी चीजें निकली हैं।

झोले में मिली गोलियां..

जब लड़की ने अभय सिंह का झोला खंगाला तो बहुत कुछ मिला, जिसे देखकर लड़की हैरान रह जाती है। अभय सिंह के इस बैग में बीड़ी, आईपैड, चार्जर, ढेर सारा परफ्यूम, इम्युनिटी के लिए नीम और हल्दी के गोलियां, नेल कटर और सिलाई का सामान मिला। आपको बता दें कि अब यह वीडियो लगातार तेजी से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by abhay singh (@iit_abhey_.singhh)

मजे ले रहे लोग

अभय सिंह के इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि बाबा पढ़े-लिखे हैं, इसलिए शांति से बात कर रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर कमेंट करता है कि ये अप्सरा बाबा की तपस्या में विघ्न डालने आई है।

महाकुंभ से बाहर निकाला

बता दें कि आईआईटी बाबा को महाकुंभ से निकाल दिया गया  है। जूना अखाड़ा ने अभय सिंह को महाकुंभ से बाहर निकाल दिया। अखाड़े का दावा है कि अभय सिंह कोई बाबा नहीं बल्कि एक ढोंगी है। इसलिए उसे बाहर निकाल दिया गया।

ये भी पढ़ेंः- बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र जारी, दिल्ली में KG से लेकर PG तक की पढ़ाई अब मुफ़्त, छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1000

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद