UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बच्चन सिंह कॉलोनी में एक विवाहिता, शिफू, अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी को गोद में लिए ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई है. शिफू का आरोप है कि उसका पति, अंकित शर्मा, उसे और उनकी बेटी को स्वीकार करने से इनकार कर रहा है और तीसरी शादी की तैयारी में है. ‘मैं अपने पति के साथ ससुराल में रहना चाहती हूं लेकिन वह मुझे ठुकरा रहा है.’ शिफू ने दुखी मन से बताया. इस मामले ने स्थानीय समुदाय में हलचल मचा दी है.
शिफू ने बताया कि उसने साल 2022 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अंकित शर्मा से कोर्ट मैरिज की थी. यह उसका प्यार में लिया गया साहसिक कदम था लेकिन शादी के बाद हालात बदल गए. अंकित ने शिफू को रामपुरी इलाके में एक किराए के मकान में रखा. लेकिन धीरे-धीरे उसका व्यवहार बदलने लगा. शिफू ने खुलासा किया कि यह अंकित की दूसरी शादी थी. इससे पहले उसकी मेरठ की एक लड़की से शादी हुई थी. जिससे तलाक के बाद उसने शिफू से विवाह किया. ‘शादी के कुछ समय बाद ही उसने मुझसे दूरी बनानी शुरू कर दी. मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया और बातचीत बंद कर दी.’
शिफू का सबसे बड़ा आरोप है कि अंकित अब उसे और उनकी डेढ़ साल की बेटी को छोड़कर तीसरी शादी की योजना बना रहा है. उसका कहना है कि अंकित न तो उसे पत्नी का दर्जा दे रहा है और न ही ससुराल में जगह. वह मुझे और मेरी बेटी को बेसहारा छोड़ना चाहता है. मैं अपनी बेटी के भविष्य के लिए लड़ रही हूं.’ शिफू ने दृढ़ता से कहा. इस स्थिति ने शिफू को ससुराल के बाहर धरने पर बैठने के लिए मजबूर किया. उसने स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है.
शिफू का धरना केवल एक पत्नी की निजी लड़ाई नहीं बल्कि समाज में महिलाओं के अधिकारों का सवाल भी उठाता है. उसने स्पष्ट किया कि जब तक अंकित उसे ससुराल में जगह नहीं देता वह अपनी बेटी के साथ धरने पर बैठी रहेगी. ‘मैं अपने बेटी को लेकर धरने पर बैठी हूं. मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं लेकिन वह मुझे साथ रखने को तैयार नहीं है. ‘इस घटना ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा है और कई लोग शिफू के हौसले की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- गंजी खोपड़ी पर नए बाल उगाने के लिए ये 4 घरेलू बूटियां रामबाण, हेयर ग्रोथ में लाएंगी तेजी!