• होम
  • राज्य
  • WOW! कितनी क्यूट है? सीमा हैदर की बेटी की पहली झलक ने जीता दिल, देखें तस्वीर

WOW! कितनी क्यूट है? सीमा हैदर की बेटी की पहली झलक ने जीता दिल, देखें तस्वीर

ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा ने हाल ही में एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है. जिसकी पहली तस्वीर ने सबका मन मोह लिया. यह उनकी पांचवीं संतान है जो उनके भारतीय पति सचिन मीणा के साथ उनकी प्रेम कहानी का नया अध्याय है.

Seema Haider
  • March 18, 2025 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Seema Haider Cute Baby: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा ने हाल ही में एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है. जिसकी पहली तस्वीर ने सबका मन मोह लिया. यह उनकी पांचवीं संतान है जो उनके भारतीय पति सचिन मीणा के साथ उनकी प्रेम कहानी का नया अध्याय है. मंगलवार सुबह सामने आई इस तस्वीर में सीमा अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और उनके पास उनकी मासूम बेटी शांति से सो रही है.

पबजी से शुरू हुई अनोखी प्रेम कहानी

सीमा हैदर की जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. साल 2020 में पबजी खेलते हुए उनकी मुलाकात ग्रेटर नोएडा के सचिन से हुई. दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सीमा ने बताया ‘पबजी खेलते हुए ही इनके बीच प्यार हुआ.’ इसके बाद सचिन ने सीमा और उनके चार बच्चों को अपनाने का वादा किया. उस वक्त सीमा अपने पहले पति गुलाम हैदर के साथ पाकिस्तान में रह रही थीं लेकिन उनका दिल सचिन के पास था.

नेपाल में रचाई शादी

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी ने तब नया मोड़ लिया जब दोनों नेपाल पहुंचे और वहां एक मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों अपने-अपने देश लौट गए लेकिन सीमा का मन पाकिस्तान में नहीं लगा. मई 2023 में वे अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गईं और सचिन के घर में रहने लगीं. इस घटना ने खुफिया एजेंसियों का ध्यान खींचा और जांच-पड़ताल का दौर शुरू हुआ. फिर भी दोनों का प्यार अभी तक चल रहा हैं.

तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया

सीमा की बेटी की पहली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस नन्ही परी की मासूमियत देख हर कोई कह रहा है. कितनी क्यूट है. यह तस्वीर न सिर्फ एक मां और बेटी की कहानी बयां करती है बल्कि सीमा-सचिन की अनोखी प्रेम कहानी को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाती है.

यह भी पढ़ें- मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में मिला कुत्ते का सिर, जांच के लिए भेजे गए Momos, देखें Video