पिछले कई दिनों से कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मोहम्मद मोहसिन खान लव जिहाद के आरोपों से घिरे हुए हैं। अब इस मामले में हाईकोर्ट की तरफ से उन्हें बड़ी राहत मिली है. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. IIT कानपुर की छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए थे।
लखनऊ: पिछले कई दिनों से कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मोहम्मद मोहसिन खान लव जिहाद के आरोपों से घिरे हुए हैं। अब इस मामले में हाईकोर्ट की तरफ से उन्हें बड़ी राहत मिली है. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. IIT कानपुर की छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए थे।
बता दें कि IPS मोहसिन खान पर शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप था. पीड़ित छात्र की शिकायत पर मोहसिन खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में हिंदू संगठन भी काफी नाराज थे और लगातार विरोध प्रदर्शन कर मोहसिन खान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मोहसिन खान ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
वहीं मोहसिन खान की तरफ से एफआईआर रद्द और अंतिम फैसला आने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की गई थी. कोर्ट ने मोहसिन खान के वकीलों की दलीलें मानी और गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. इस मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान और अज़हर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ में हुई. याचिकाकर्ता एसीपी मोहसिन खान की ओर से उनके वकील विनीत विक्रम और वरिष्ठ वकील इमरान उल्लाह ने दलीलें पेश कीं. उन्होंने मोहसिन खान पर लगे आरोपों को गलत बताया था.
IPS के वकील ने कोर्ट में दावा किया है कि छात्रा वादिनी खुद पहले से शादीशुदा है और उन्होंने अपनी शादी की बात छिपा कर रखी थी. आईआईटी कानपुर से मोहसिन खाना पीएचडी की पढाई कर रहे थे और लड़की भी वही से पढाई कर रही थी तभी उनदोनों में दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्यार भी हुआ, लेकिन बीच में ही छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ एक रेप का मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें कानपुर पुलिस और IIT प्रबंधन की खूब बेइज्जती भी हुई थी.
इस बीच IPS मोहसिन खान के वकील गौरव दीक्षित ने बड़ा दावा किया है कि केस दर्ज कराने वाली छात्रा पहले से शादीशुदा थी और उसने अपनी शादी की खबर IPS के क्लाइंट से छिपाई थी, ऐसे में कोई यह आरोप कैसे लगा सकता है. कि आरोपी पुलिस अधिकारी पहले से ही शादीशुदा है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर महिला सांसद ने लगाये आरोप, शारीरिक निकटता करीब थी, आंखों से निकले आंसू