Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर लिया VIP ट्रीटमेंट, अब पड़ रहे है पुलिस के डंडे

मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर लिया VIP ट्रीटमेंट, अब पड़ रहे है पुलिस के डंडे

अनस मलिक लोगों को अपना रौब दिखाने के लिए सफेद कपड़ों में फर्जी दस्तावेज लेकर घूमता था। अब गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने वीआईपी शख्स का नशा उतार दिया है.

Advertisement
Ghaziabad Anas Malik
  • January 2, 2025 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

लखनऊ: यूपी के गाजियाबाद जिले से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके कारनामे हैरान कर देंगे। 25 साल के जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है, उसका असली नाम अनस है। अनस केवल 10वीं क्लास तक ही पढ़ा है, लेकिन उसके कारनामे ऐसे है जो ग्रेजुएट लोग भी करने की नहीं सोच सकते हैं। दरअसल, अनस मलिक खुद को मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर यूपी पुलिस से वीआईपी ट्रीटमेंट ले रहा था।

आयोग का अध्यक्ष बताकर की ठगी

अनस मलिक अपना रौब दिखाने के लिए सफेद कपड़ों में फर्जी दस्तावेज लेकर घूमता था। बता दें कि फिलहाल अनस गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस की गिरफ्त में है। वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है। वह बेहद शातिर है। उसने अपने आपको मानव अधिकार न्याय आयोग का अध्यक्ष बताकर लोगों से ठगी की है। अनस ने दो दिवसीय दौरा बताकर हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद और नोएडा पुलिस से वीआईपी ट्रीटमेट लिया। अमरोहा में तो उसे पुलिस एस्कॉर्ट भी दी गई थी।

इन मामलों में किया गिरफ्तार

लेकिन जैसे ही गाजियाबाद डीएम के पास अनस मलिक का लेटर आया तो डीएम ने संबंधित थाना कवि नगर को लेटर फॉरवर्ड कर दिया। जांच के दौरान अनस नाम का कोई भी व्यक्ति मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष नहीं पाया गया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीते दिन यूपी मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में खुद को पेश करने और राज्य के कई जिलों के अधिकारियों से सुरक्षा मांगने के आरोप में 25 साल के अनस को गिरफ्तार किया गया।

जांच में गलत पाया गया

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अनस मलिक, जो मुरादाबाद का स्थानीय निवासी है, ने 8 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए गाजियाबाद, मुरादाबाद, अमरोहा और नोएडा के जिलाधिकारियों को “आधिकारिक” पत्र भेजकर प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा देने का अनुरोध किया था। इसकी जांच की गई, जांच में पाया गया कि अनस ने अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की।गलत पहचान की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें :-

अर्जुन,रकुल और भूमि की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी का पोस्टर हुआ रिलीज

आर्यन खान कोई बच्चा नहीं है, समीर वानखेड़े ने कहा- मैंने 25 करोड़ की रिश्वत ली…..

सिडनी टेस्ट में बुमराह संभालेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा को दिया आराम, हिटमैन प्लेइंग 11 से भी हुए बाहर

अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की शादी, तस्वीरें वायरल

Advertisement