गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को निशाना बनाने की धमकी दी है। प्रतिबंधित संगठन SFJ ने धमकी दी कि वह अगले साल यूपी के प्रयागराज में होने वाले 'महाकुंभ 2025' को निशाना बनाएगा।
नई दिल्ली : प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के स्वयंभू प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को निशाना बनाने की धमकी दी है। प्रतिबंधित संगठन SFJ ने धमकी दी कि वह अगले साल यूपी के प्रयागराज में होने वाले ‘महाकुंभ 2025’ को निशाना बनाएगा। SFJ प्रमुख और घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि यह ‘मोदी की हिंदुत्व विचारधारा’ को चुनौती देना है। उन्होंने इस्कॉन पुजारी को गिरफ्तार करने के लिए बांग्लादेश की पीएम की प्रशंसा भी की।
1- महाकुंभ पर आतंकी हमले का अलर्ट है, सनातन के आयोजन को किससे खतरा?
– खालिस्तानी आतंकी 32.00 %
– इस्लामिक कट्टरपंथी 27.00 %
– पाकिस्तानी आतंकी 30.00 %
– कह नहीं सकते 11.00 %
2- साधु संतों ने कुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर पाबंदी की मांग की है, क्या इससे कट्टरपंथी नाराज हैं?
– हां 68.00 %
– नहीं 31.00 %
– कह नहीं सकते 01.00 %
3- महाकुंभ में अघोरी के भेष में घुस सकते हैं आतंकवादी, इस अलर्ट पर महाकुम्भ में क्या सतर्कता और बढ़ाई जानी चाहिए?
– हां 95.00 %
– नहीं 05.00 %
– कह नहीं सकते 00.00 %
4- महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन की मांग पर आपकी राय क्या है?
– एंट्री बैन हो 64.00 %
– प्रवेश की इजाजत हो 25.00 %
– कुंभ की पवित्रता को खतरा 09.00 %
– कह नहीं सकते 02.00 %
यह भी पढ़ें :