Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Greater Noida: 12वीं मंजिल से गिरा मासूम, पहले जन्मदिन पर दर्दनाक मौत

Greater Noida: 12वीं मंजिल से गिरा मासूम, पहले जन्मदिन पर दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा से बेहद विचलित करने वाली ख़बर सामने आ रही है जहाँ, हाउसिंग सोसायटी के एक वर्षीय मासूम की अपने पहले ही जन्मदिन के दिन खेलते हुए बिल्डिंग के बारहवें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई.

Advertisement
  • August 23, 2021 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

सीढ़ियों से गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा

ग्रेटर नॉएडा, घटना आज शाम की है जब जन्मदिन की तमाम तैयारियों के बीच एक साल का मासूम मासूम बच्चा खेलते हुए बारहवें फ्लोर से नीचे गिर गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बिसरख पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना पर बिसरख कोतवाली प्रभारी अनीता चौहान का कहना है कि सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित कासा ग्रीन-वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सत्येन्द्र कसाना का एक साल का बेटा रिवान कसाना अपने फ्लैट के बाहर बारहवीं मंजिल पर खेल रहा था, उसी दौरान वह सीढ़ियों में रेलिंग के बीच से सीधे नीचे जाकर गिरा. सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें की आज ही रिवान कसाना का पहला जन्मदिन था. जन्मदिन की खुशियों में चार चाँद लगाने के लिए रिवान के माता पिता डेकोरेशन और दूसरी तैयारियों में लगे हुए थे इसी बीच ये हादसा हो गया और जन्मदिन का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया.

Tags

Advertisement