लखनऊ: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें छात्रा ने खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित बताया है और एक युवक अयाज सिद्दकी पर आरोप लगाया है।

दोस्ती हुई और फिर अफेयर में बदल गई

मृतका बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी और राजकीय कॉलेज में पढ़ती थी। परिजनों के अनुसार, उसकी मुलाकात सर्किट हाउस क्षेत्र में रहने वाले अयाज सिद्दकी से कॉलेज आते-जाते हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर अफेयर में बदल गई। आरोप है कि अयाज ने इस रिश्ते का फायदा उठाते हुए छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए और बाद में उन्हीं के जरिए ब्लैकमेल करने लगा।

परिजनों का कहना है कि आरोपी ने छात्रा से पैसों की मांग शुरू कर दी। पहले तो उसने खुद के पास से कुछ पैसे दिए, फिर पॉकेट मनी और बाद में दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर अयाज को देती रही। बीते कुछ महीनों से आरोपी और उसके परिवारजन उसे गालियां देते और वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहे।

अयाज 5 लाख रुपये मांग रहा है

4 अप्रैल को छात्रा ने रोते हुए सारी बात अपने पिता को बताई थी। उसने बताया कि अयाज 5 लाख रुपये मांग रहा है, वरना उसकी बदनामी कर देगा। इसी मानसिक दबाव के चलते छात्रा ने 5 अप्रैल की रात आत्महत्या कर ली। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा, “मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं अयाज सिद्दकी से बहुत परेशान हूं। उसने मेरी जिंदगी नर्क बना दी थी।” पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी अयाज और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Read Also: बाप रे बाप! ममता छोड़ो, योगी की पुलिस ने राम नवमी पर श्रद्धालुओं से की मारपीट, डीजे किया बंद, हिंदुओं ने भरी हुंकार!