लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अब एक जगह का नाम बदल दिया गया है. गाजियाबाद के तुराब नगर बाजार का नाम बदलने के प्रस्ताव को गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है. गाजियाबाद का तुराब नगर बाजार अब सीताराम बाजार के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही गाजियाबाद के पकौड़ा चौक का नाम अयोध्या चौक रखने का प्रस्ताव पास हुआ है.
7 मार्च 2025 को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक के समक्ष रखे गए प्रस्ताव में वार्ड 88 के पार्षद नीरज गोयल ने कहा, ‘अंबेडकर रोड से रमते राम रोड के बीच सभी प्रकार की खरीदारी के लिए एक स्थायी बाजार लगता है. इस बाजार से सटा इलाका सरकारी खातों में पूर्वी इस्माइल खां के नाम से दर्ज है. मौखिक और लिखित व्यवहार में यह बाजार तुराब नगर बाजार के नाम से जाना जाता है.’
पार्षद नीरज गोयल ने बताया कि नगर निगम बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से तुराब नगर बाजार का नाम बदलकर सीताराम बाजार रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नगर निगम बोर्ड की बैठक में तुराब नगर मार्केट का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया है। मैं महापौर और सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करता हूँ।
यह भी पढ़ें :-