लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों और पहचान के सहारे 35 साल तक होमगार्ड की नौकरी कर रहा था। वहीं यह मामला तब उजागर हुआ जब आरोपी के भतीजे ने पुलिस को शिकायत देकर उसकी धोखाधड़ी का खुलासा किया। बता दें तीन दिसंबर को आरोपी नकदू उर्फ नंदलाल के भतीजे ने रानी की सराय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके चाचा ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी नौकरी प्राप्त की है। हालांकि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और चौंकाने वाले खुलासे हुए।
पुलिस जांच में पता चला कि नकदू सितंबर 1989 से 2024 तक जिले के रानी की सराय और मेंहनगर थाने में होमगार्ड की नौकरी करता रहा। हैरानी की बात यह है कि इतने सालों तक किसी को उसकी असली पहचान और आपराधिक इतिहास की भनक नहीं लगी। वहीं नकदू के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 1984 में जहानागंज थाना क्षेत्र में मुन्ना यादव की हत्या के मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद 1987 में डकैती का मामला और 1988 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी।
पुलिस के अनुसार, नकदू ने चौथी कक्षा तक पढ़ाई की थी, लेकिन होमगार्ड की नौकरी के लिए उसने कक्षा आठ का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराया। पुलिस ने बताया कि नकदू ने नौकरी पाने के लिए अपनी पहचान भी बदल ली। वहीं 1990 में उसने अपना नाम बदलकर नंदलाल रख लिया। इस नई पहचान के सहारे उसने 35 साल तक सरकारी नौकरी की और किसी को भी शक नहीं हुआ।
पुलिस ने शिकायत सही पाए जाने पर नकदू उर्फ नंदलाल को तुरंत निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ रानी की सराय थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले ने सरकारी नौकरियों को फर्जी तरीके से पाने के ऊपर सवाल खड़े कर है. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल खड़े हो गए है.
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की गई जान, दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत, जानें आज की टॉप 5 खबरें
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…