• होम
  • राज्य
  • पहले महिला के फाड़े कपड़े फिर जमकर पीटा, पुलिस से लगाती रही मदद की गुहार, किसी ने नहीं सुनी!

पहले महिला के फाड़े कपड़े फिर जमकर पीटा, पुलिस से लगाती रही मदद की गुहार, किसी ने नहीं सुनी!

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के सराय गांव में होली के दिन एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि आरोपियों ने न केवल उसे लाठी-डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए।

assault on woman agra news
  • March 16, 2025 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

लखनऊ: आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के सराय गांव में होली के दिन एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि तेज आवाज में डीजे बजाने से मवेशियों को परेशानी हो रही थी, इसलिए उसने आवाज कम करने की अपील की। वहीं इस दौरान कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला का कहना है कि आरोपियों ने न केवल उसे लाठी-डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए।

पुलिस ने थाने से भगाया

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस कारण महिला की बदनामी हो रही है। पीड़िता ने बताया कि उसने घटना की सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर तो आई लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना लौट गई। वहीं बाद में जब वह महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, तो उसे वहां से भी भगा दिया गया।

बदसलूकी का आरोप

पीड़िता ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है, जब वह अपने प्लॉट पर दूध निकाल रही थी और पड़ोस में मौजूद परिवार के लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। उसने केवल डीजे की आवाज कम करने को कहा था, लेकिन इसी बात पर चार लोगों ऊदल सिंह, रूबी, कुंदन और अभिषेक ने उसके साथ बदसलूकी की और बुरी तरह पीटा। हालांकि मामला बढ़ जाने के बाद अब पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर ली है और घटना को लेकर कार्रवाईकी करने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली NCR के तापमान में आई गिरावट, गुजरात समेत कई राज्यों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी