Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • U.P में बिजली का बिल नहीं भरा है, हो जाओ सावधान, योगी सरकार का बड़ा एक्शन

U.P में बिजली का बिल नहीं भरा है, हो जाओ सावधान, योगी सरकार का बड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और उपभोक्ताओं से बार-बार भुगतान की अपील कर रही है।

Advertisement
Yogi adityanath
  • December 22, 2024 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और उपभोक्ताओं से बार-बार भुगतान की अपील कर रही है। हालांकि, सरकार की एकमुश्त समाधान योजना का खास असर नजर नहीं आ रहा है। अब सरकार लंबित बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।

400 करोड़ से अधिक बकाया बिजली बिल

बिजली विभाग को इस बात की चिंता है कि एकमुश्त समाधान योजना शुरू होने के बाद भी उपभोक्ताओं में बकाया बिल भुगतान को लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है। मैनपुरी जिले में चार सौ करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है, लेकिन अब तक सिर्फ पांच हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है और केवल दो करोड़ रुपये का ही भुगतान हुआ है।

30 फीसद की वसूली

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में बिल भुगतान में कुछ उत्साह देखा जा रहा है। मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार के अनुसार, बिजली बिलों का भुगतान कुछ ही दिनों में 30 फीसदी तक जमा हो चुका है। लगातार उपभोक्ताओं से भुगतान की अपील की जा रही है। मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना के बावजूद जिनके ऊपर बकाया बिल रहेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: चौकीदार बनकर आया था ये मुसलमान, मंदिर पर किया था कब्जा, हिन्दू संगठनों ने आकर लगाया भगवा झंडा

Advertisement