• होम
  • राज्य
  • ईद मेरा त्यौहार नहीं है… Eid के मौके पर बोले BJP सांसद सतीश गौतम, वीडियो वायरल

ईद मेरा त्यौहार नहीं है… Eid के मौके पर बोले BJP सांसद सतीश गौतम, वीडियो वायरल

आज देशभर में एक तरफ जहां ईद का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने ईद त्यौहार को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, "कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़कर अपनी संख्या दिखाना चाहते हैं, जबकि नमाज घर में भी अदा की जा सकती है।

Eid 2025, BJP MP Satish Gautam
inkhbar News
  • March 31, 2025 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

लखनऊ: आज देशभर में एक तरफ जहां ईद का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने ईद त्यौहार को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है. इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे जब पूछा गया कि वह ईद के मौके पर देशवासियों को क्या कहना चाहेंगे? इस दौरान उन्होंने गुस्से से सवाल का जवाब देते हुए कहा “ईद मेरा त्यौहार नहीं है. आगे उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं.

सड़कों पर नमाज से किया मना

सांसद सतीश गौतम ने आगे कहा मेरा त्योहार होली और दिवाली है। इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़कर अपनी संख्या दिखाना चाहते हैं, जबकि नमाज घर में भी अदा की जा सकती है।” उन्होंने आगे कहा कि कोई भी त्योहार बिना अनुमति के नहीं मनाया जाना चाहिए और सड़कों को अवरुद्ध करना उचित नहीं है।

गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

संभल की घटना का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा, “अगर कोई हुड़दंग करेगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश है कि कानून-व्यवस्था का पालन जरूरी है।”

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

यह पहली बार नहीं है जब सतीश गौतम के बयान ने विवाद खड़ा किया हो। इससे पहले अलीगढ़ में होली खेलने पर रोक की खबरों के बीच उन्होंने कहा था, “हिंदू छात्र बेझिझक होली मनाएं, अगर कोई दिक्कत आती है, तो मैं देख लूंगा।” उनके इस बयान के बाद कई विपक्ष के नेताओं द्वारा इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई थी. वहीं अब उनका ईद को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है, जिस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आज की 5 बड़ी खबरें: देशभर में आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का जश्न, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जेलेंस्की को दिन चेतावनी!