लखनऊ : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। सड़क पर ई-रिक्शा चलाने के लिए गुंडा टैक्स न देने पर चार अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े ई-रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। उसके पास रखे उधार के पैसे और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित को महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
यह मामला भदोही थाना क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज के पास गंगापुर नहर का बताया जा रहा है। कुशियारा निवासी ई-रिक्शा चालक नीरज गौतम पर चार अज्ञात बदमाश चाकू से हमला कर फरार हो गए हैं। बदमाशों ने गुंडा टैक्स के नाम पर 10 रुपये मांगे और न देने पर नीरज को चाकू से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने नीरज के पास रखे 6 हजार रुपये और मोबाइल फोन भी लूट लिया। पीड़ित नीरज ने बताया कि वह बहुत गरीबी में है। उसने वह पैसा किसी से उधार लिया था अब उसके परिवार का खर्च कैसे चलेगा, ई-रिक्शा का लोन कैसे चुकाएगा?
घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंचे परिजनों ने नीरज को लहूलुहान देख चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने नीरज की मां अशर्फी देवी को बताया कि उसके बेटे को कोई खतरा नहीं है और वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। नीरज की मां ने बताया कि बदमाशों ने उसके बेटे को जबरन बैठा लिया और साइड में ले जाकर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। बदमाशों ने पीड़ित के पास रखे 6 हजार रुपये और मोबाइल फोन भी लूट लिया।
यह भी पढ़ें :-
इंस्टाग्राम के दोस्त ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस में FIR दर्ज
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…