Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ में चुटकी बजाते ट्रैफिक होगी दूर, प्रशासन ने कसी कमर, जानें आने-जानें का रुट

महाकुंभ में चुटकी बजाते ट्रैफिक होगी दूर, प्रशासन ने कसी कमर, जानें आने-जानें का रुट

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़ और ट्रैफिक को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर को कस लिया है। जानें महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या सुविधा मुहैया करवाया जाएगा।

Advertisement
Maha kumbh 2025
  • January 10, 2025 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

प्रयागराज : महाकुंभ के दौरान 11 स्थानों पर 1550 बसें और 1950 चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इन स्थानों की देखभाल की जिम्मेदारी यातायात पुलिस के एक उपनिरीक्षक और एक उपनिरीक्षक को दी गई है। प्रयागराज महाकुंभ से करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के काशी आने की उम्मीद है। इसी वजह से कमिश्नरेट की यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम में जुटी है।

इस लिंक पर जाएं

वाहन पार्किंग के लिए चिह्नित स्थानों पर पेयजल, शौचालय, बिजली और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। https://tinyurl.com/4jk86w7e पर क्लिक कर पार्किंग स्थलों की जानकारी ली जा सकती है।

यहाँ होगी पार्किंग व्यवस्था

हरहुआ में 100 बसें खड़ी हो सकेंगी। रिंग रोड के बायीं ओर रामेश्वर लॉन के सामने 100 चार पहिया वाहन खड़े होंगे। कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ में 100 चार पहिया वाहन और जगतपुर इंटर कॉलेज में 500 बसें खड़ी हो सकेंगी। संत रविदास मंदिर के मैदान में 400 बसें और 300 चार पहिया वाहन खड़े होंगे। सनबीम स्कूल लहरतारा के पास खाली पड़े रेलवे मैदान में 800 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। सर्व सेवा संघ के मैदान में 200 चार पहिया वाहन और नमो घाट के बगल में पानी की टंकी के नीचे खाली मैदान में 100 चार पहिया वाहन खड़े होंगे। भदौं चुंगी के दायीं ओर रेलवे मैदान में 50 चार पहिया वाहन खड़े होंगे।

क्या बोले अधिकारी

इसका उद्देश्य शहर को बाहर से आने वाले वाहनों के दबाव से मुक्त रखकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना है। प्रमुख स्नान पर्वों के अलावा बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि के अवसर पर भी शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। – राजेश कुमार पांडेय, एडीसीपी ट्रैफिक

अस्थायी बस अड्डा का हुआ निर्माण

हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज में अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है। एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि यह बस स्टैंड 13 जनवरी से 26 फरवरी तक निजी बसों के लिए खुला रहेगा। इस अस्थायी बस स्टैंड से वाराणसी और प्रयागराज के बीच बसों का संचालन किया जाएगा। यात्री हरहुआ स्थित अस्थायी बस स्टैंड पर उतरने के बाद ऑटो या ई-रिक्शा से शहर जा सकेंगे।

आने-जाने का रूट

वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले वाहन राजातालाब, औराई, गोपीगंज, हंडिया, सैदाबाद, हनुमानगंज, हबुसा मोड़, कनिहार मोड़, कनिहार अंडरपास चमनगंज, जेकेडीएल मार्ग, नागेश्वर/शिव मंदिर उस्तापुर पार्किंग होते हुए ऐरावत संगम घाट पहुंचेंगे। प्रयागराज से लौटते समय वाहन ऐरावत संगम घाट, जेकेडीएल मार्ग, रिंग रोड, सहसो हबुसा, हबुसा मोड़, हनुमानगंज, सैदाबाद, हंडिया, गोपीगंज, औराई, राजातालाब होते हुए वाराणसी पहुंचेंगे।

 

यह भी पढ़ें :-

JEE एग्जाम पर SC का बड़ा फैसला, अब इन छात्रों को मिलेगा मौका, जानें यहां पूरी डिटेल

ECIL में मैनेजर के 12 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बिहार की बहू ने शाहरुख खान की मन्नत को दिया टक्कर, जानें कौन है ये महिला ?

Advertisement