स्कूल की कार में ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, बेटी के सामने उतारी इज्जत, शर्म की हदें पार

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक शर्मनाक और डरावनी घटना सामने आई है. वहीं पूरा मामला शहर के रावतपुर स्थित एक स्कूल का है. आरोप है कि यहां स्कूल कार ड्राइवर ने छात्राओं से अश्लील बातें की और छात्रों को रेप करने के लिए उकसाया.

Advertisement
स्कूल की कार में ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, बेटी के सामने उतारी इज्जत, शर्म की हदें पार
  • December 12, 2024 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

लखनऊ: अब चाहे स्कूल हो या कॉलेज, ऐसा लगता है कि लड़कियों के लिए ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां वे सुरक्षित महसूस कर सकें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक शर्मनाक और डरावनी घटना सामने आई है. वहीं पूरा मामला शहर के रावतपुर स्थित एक स्कूल का है. आरोप है कि यहां स्कूल कार ड्राइवर ने छात्राओं से अश्लील बातें की और छात्रों को रेप करने के लिए उकसाया.

 

स्कूल पहुंच गए

 

हद तो तब हो गई जब शिकायत के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, मामले की जानकारी जैसे ही छात्रों के परिजनों को हुई तो वे स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. दरअसल, रावतपुर आवास विकास निवासी एक प्राइवेट नौकरी करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी मसवानपुर स्थित एक स्कूल में 12वीं की छात्रा है. उसकी बेटी के साथ एक अन्य छात्रा भी उसी स्कूल में पढ़ती है। 10 दिसंबर को स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए निजी कार से अपने दूसरे स्कूल भेजा था, जहां से लौटते समय कार चालक उनके सामने भी अश्लील और अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था.

 

अश्लील हरकतें के लिए उकसाया

 

पीड़िता ने अपने पिता को यह भी बताया कि कार में अन्य छात्र भी बैठे थे. ड्राइवर उन्हें अश्लील हरकतें करने के लिए उकसा रहा था। उन्होंने छात्रों से उनके साथ बलात्कार करने को भी कहा. इसकी याचिका प्रबंधन से की गई, लेकिन प्रबंधन ने उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कह कर टरका दिया। साथ ही, कहा गया है कि एक ही ड्राइवर के साथ कार से प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जाना होगा। ऐसे में छात्रा ने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजन भड़क गए और स्कूल पहुंचकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.

 

कार्रवाई का आश्वासन दिया

 

वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया और नाराज अभिभावकों को शांत कराया. रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की ओर से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया ऐसा काम जिससे मिल सकता है दिल्ली का राज, जानें महिलाओं को कैसे मिलेगा पैसा

Advertisement