अखिलेश की यादव पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव भी मिल्कीपुर के महा संग्राम में कूद गई हैं। डिंपल अपनी दो महिला दोस्तों के साथ मिल्कीपुर में डेरा डाले हुए हैं और लगातार...
मिल्कीपुर/अयोध्या। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए इज्जत का सवाल बन गया है। एक ओर जहां बीजेपी की ओर से 40 से ज्यादा विधायक और कई मंत्री मिल्कीपुर में डेरा डाले हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर सपा ने भी अपने कई दिग्गज नेताओं को मिल्कीपुर की लड़ाई में उतार रखा है।
इस बीच अखिलेश की यादव पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव भी मिल्कीपुर के महा संग्राम में कूद गई हैं। डिंपल अपनी दो महिला दोस्तों के साथ मिल्कीपुर में डेरा डाले हुए हैं और लगातार रोड शो और जनसभाएं कर रही हैं। डिंपल की इन दो महिला दोस्तों का नाम सपा प्रवक्ता जूही सिंह और मछलीशहर प्रिया सरोज हैं। बताया जा रहा है कि डिंपल मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतकर पति अखिलेश को गिफ्ट देना चाहती हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मिल्कीपुर की सीट नाक का सवाल बन गई है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी की पूरे देश में जितनी किरकिरी हुई थी, उसके बाद अब पार्टी हर कीमत पर मिल्कीपुर की सीट जीतना चाहती है। यही वजह है कि पार्टी ने मिल्कीपुर में अपने पुराने उम्मीदवार गोरखनाथ बाबा की जगह नए चेहरे चंद्रभानु पासवान को टिकट दिया है।
सात मंत्री, 40 विधायक और सपा का ये बागी नेता! योगी ने मिल्कीपुर में पूरी फौज उतार दी