इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने भी संभल जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हिंसा को लेकर अब तक बवाल हो रहा है। विपक्ष संभल जाने की जिद पर अड़ी हुई है लेकिन धारा-163 लागू होने का हवाला देकर प्रशासन उन्हें रोक रही है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने भी संभल जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है।
मौलाना तौकीर रजा ने मुरादाबाद में कहा कि संभल, बदायूं और अजमेर शरीफ की मस्जिदों और दरगाहों के नीचे पहले कभी हिंदू मंदिर रहे होंगे लेकिन उससे पहले कुछ और रहा होगा। उससे पहले भी कई और चीजों रही होंगी। सब उसके नीचे खुदाई करते रहो फिर डायनासोर भी मिलेंगे। ऐसे ही खुदाई करते रहो और पूरा देश ही खोद डालो।
बता दें कि रविवार,24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को जलाकर ख़ाक कर दिया। हिंसक भीड़ पुलिस पर पथराव कर रही थी। छतों से पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे थे। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। हिंसा के बाद से लोग अपने घरों में ताला लगाकर गायब हैं।
खड़गे ने खुद को बताया 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक लिंग, लोगों ने दिया ऐसा करंट भूलेगी नहीं कांग्रेस