Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने बहू, उसके प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement
Daughter-in-law's 'Khushi' sent to jail, she was doing drama by getting her father-in-law murdered!
  • November 20, 2024 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने बहू, उसके प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 

हिरासत में ले लिया

 

जांच के दौरान सुबोध मिश्रा और शशि का नाम प्रकाश में आया. मुखबिर की सूचना पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. दोनों की निशानदेही पर शिवकुमार के गन्ने के खेत से लोहे के पाइप का टुकड़ा बरामद कर लिया गया। पूछताछ में सुबोध मिश्रा ने बताया कि आलोक कुमार मिश्रा उसका चचेरा भाई है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. दरअसल, शशि मिश्रा का अपने ससुर रामसेवक से आए दिन झगड़ा होता था. दरअसल बहू शशि को शक था कि ससुर रामसेवक अपनी खेती की जमीन अपनी बेटी अनुपमा के नाम कर देगा। शशि ने सुबोध मिश्रा को बुलाया और अपने ससुर की हत्या की योजना बनाई.

 

मुंह दबा दिया

 

शुक्रवार को सुबोध मिश्रा खुटार में जागरण देखने गए थे। इसी दौरान शशि ने उसे अपने घर बुलाया। 14-15 नवंबर की रात वह अपने साथी शत्रुघ्न के साथ रामसेवक के घर पहुंचा। शशि ने दरवाज़ा खोला. बहू और उसके प्रेमी सुबोध ने मिलकर रामसेवक को हाथ-पैर पकड़कर उसका मुंह दबा दिया. शत्रुघ्न ने रामसेवक के सिर पर पाइप से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने पाइप के टुकड़े को गन्ने के खेत में छिपा दिया. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.

 

हत्या की योजना बनाई

 

एएसपी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, ‘खुटा थाना पुलिस ने रौतापुर गांव के रामसेवक मिश्र की हत्या की गुत्थी को सफलतापूर्वक सुलझा लिया. मामले की जांच के दौरान पता चला कि रामसेवक के बेटे और बहू के बीच विवाद होता रहता था. रामसेवक अपनी जमीन बेटी के नाम करने की बात तंग आकर बहू ने सुबोध मिश्रा के साथ मिलकर ससुर की हत्या की योजना बनाई। सुबोध मिश्रा शशि मिश्रा के पति आलोक मिश्रा के चचेरे भाई हैं. सुबोध के सहयोगी शत्रुघ्न को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

ये भी पढ़ें: यूपी में By-Election का खुला राज, बुर्का पहनकर हुआ फर्जी मतदान, अब बजेगा बाबा का डंका!

Advertisement