लखनऊ: हाल ही में अपने पांचवें बच्चे को जन्म देने वाली सीमा हैदर ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आईं सीमा ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है। सीमा का आरोप है कि उनके पहले पति गुलाम हैदर लगातार उन्हें, उनके पति सचिन मीणा और उनके वकील एपी सिंह को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि गुलाम हैदर की मानसिकता बहुत ही गलत है। उसने उनकी नवजात बच्ची को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की है। सीमा ने बताया कि गुलाम हैदर खुलेआम पाकिस्तान से धमकियां दे रहा है और कह रहा है कि वह भारत आकर सचिन, बाबा और एपी सिंह की हत्या करेगा। सीमा ने दावा किया कि उनके पास इन धमकियों से संबंधित सारे सबूत मौजूद हैं और उन्हें अब डर लगने लगा है।

नवजात बच्ची के नाम के लिए मांगी राय

सीमा की बच्ची के जन्म के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। सचिन के परिवार ने घर लौटने पर सीमा का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। यह सीमा की पांचवीं संतान है जबकि सचिन का पहला बच्चा है। बच्ची के नाम को लेकर वकील एपी सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों से सुझाव मांगे हैं।

अब भी जारी है पुलिस जांच

सीमा मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं। 2023 में वह नेपाल के रास्ते भारत पहुंचीं थीं और फिर सचिन मीणा से शादी कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में बस गईं। उनके इस कदम को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। अवैध प्रवेश के आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। फिलहाल सीमा और उनके बच्चों के मामले की जांच पुलिस कर रही है। विदेश मंत्रालय से भी इस मुद्दे पर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Read Also: अतीक अहमद को कब्र में भी नहीं मिली शांति, योगी सरकार का 71 करोड़ की वक्फ संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन!