Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रेमिका की शादी में घुसा सनकी आशिक, परिवार ने निकाला बाहर, फिर हुआ ये कांड

प्रेमिका की शादी में घुसा सनकी आशिक, परिवार ने निकाला बाहर, फिर हुआ ये कांड

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह में प्रेमी ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। दिव्यांश ने विदाई के बाद दुल्हन की गाड़ी का पीछा किया और ससुराल पहुंचकर हंगामा किया।

Advertisement
Crazy lover entered girlfriend's wedding, family came out, then this incident happened
  • December 30, 2024 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह में प्रेमी ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बता दें चमनगंज की निवासी युवती की शादी ईदगाह कैंट के युवक से हो रही थी। तभी मुरादाबाद के दिव्यांश शर्मा नाम का युवक शादी समारोह में पहुंचा और दावा किया कि दुल्हन उसकी गर्लफ्रेंड है। इस दौरान उसने दूल्हे को धमकाते हुए शादी रोकने को कहा। हालांकि हंगामा बढ़ने पर दुल्हन के परिजनों ने उसे गेस्ट हाउस से बाहर निकाल दिया। लेकिन सनकी आशिक यहीं पर नहीं रुका।

ससुराल में भी किया हंगामा

दिव्यांश ने विदाई के बाद दुल्हन की गाड़ी का पीछा किया और ससुराल पहुंचकर हंगामा किया। उसने दूल्हे और ससुराल वालों को दुल्हन की एडिट की हुई अश्लील तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेज दीं। इस घटना से ससुराल वालों ने युवती पर शक करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने रविवार को चमनगंज थाने में आरोपी दिव्यांश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, आरोपी की लोकेशन दिल्ली में पाई गई है और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।

शादी तुड़वाने का पूरा इंतजाम

दिव्यांश की हरकतों से शादी टूटने के कगार पर आ गई । ससुराल वालों ने युवती के परिजनों को बुलाकर बातचीत की. साथ ही युवती ने अपने परिजनों और ससुराल वालों को समझाया कि दिव्यांश के साथ उसका कोई गहरा संबंध नहीं था और तस्वीरें एडिट की गई हैं। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जिसके बाद ही इस राज़ पर से पर्दा उठ पाएगा कि ये तस्वीरें असली है गया नकली।

ये भी पढ़ें: तौबा-तौबा गाने पर थिरकते नजर आईं सिंगर आशा भोसले, वीडियो वायरल

Advertisement