अगर आप किसी रेस्टोरेंट में अपने किसी खास के साथ निजी पल बिता रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपके अलावा तीसरी आंख यानी छुपे कैमरे भी आप पर नजर रख रहे हैं और आपके खास पलों को चोरी-छिपे रिकॉर्ड कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक पिज्जा हब पर बड़ी कार्रवाई हुई है. वहीं इस पर बिधूना कोतवाली पुलिस को शिकायत दी गई।
लखनऊ: अगर आप किसी रेस्टोरेंट में अपने किसी खास के साथ निजी पल बिता रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपके अलावा तीसरी आंख यानी छुपे कैमरे भी आप पर नजर रख रहे हैं और आपके खास पलों को चोरी-छिपे रिकॉर्ड कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक पिज्जा हब पर बड़ी कार्रवाई हुई है. वहीं इस पर बिधूना कोतवाली पुलिस को शिकायत दी गई।
बता दें कि आरोप है कि पिज्जा हब के मालिक हब के अंदर केबिन में बैठे लड़के-लड़कियों का वीडियो बनाया करता थाऔर फिर उसे वायरल कर देता था. वहीं जैसे ही पूरे मामले की जानकारी मिलती वैसे ही पुलिस ने पिज्जा हब पर छापा मारा, जिसमें पता चला कि केबिन के अंदर छोटे-छोटे छेद किए गए थे, जिनके जरिए वीडियो बनाए गए थे. इस बारे में जानकारी देते हुए एरिया ऑफिसर भरत पासवान ने कहा, ‘हमें एक शिकायत पत्र मिला था. उन्होंने बताया कि पत्र के अनुसार अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब है, जिसमें प्राइवेट केबिन बने हुए हैं।
इस केबिन में जितने भी लड़के-लड़कियां आते हैं. उनके वीडियो बनाकर वायरल कर दिए जाते हैं. फिलहाल क्षेत्राधिकारी और बिधूना इंस्पेक्टर ने मौके पर आकर पिज्जा हब को सीज कर दिया है. यहां से हसनैन और अयान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी हिडन कैमरे की मदद से किसी की प्राइवेसी हैक करने के कई मामले देखे गए हैं. कुछ महीने पहले ही दिल्ली पुलिस ने करण नाम के एक लड़के को अपने छात्र किरायेदार के बेडरूम और बाथरूम के बल्ब होल्डर में जासूसी कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
वहीं पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और किराए के फ्लैट में अकेली रहती थी. वह जब भी छुट्टी पर अपने घर जाती थी तो अपने फ्लैट की चाबी मकान मालिक के बेटे करण को दे जाती थी. वहीं इसी का फायदा उठाते हुए करण ने करीब 3 महीने पहले पीड़िता के फ्लैट में बल्ब होल्डर के अंदर दो कैमरे फिट कर दिए थे. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें: मंदिर को किया तबाह, हिंदुओं की आस्था को पहुंची ठेस, अब दिख सकती है कयामत की रात!