लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को गरीबों की जमीन को कब्जा मुक्त कराने और अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को कानूनी सबक सिखाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार का संकल्प है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. वहीं मुख्यमंत्री ने जमीन कब्जाने के मामलों में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिये हैं.
बता दें कि सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों से जुड़ी समस्याएं सुन रहे थें. वह खुद मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर सभी की समस्याओं को सहजता से सुना। इस दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात की और सभी को आश्वस्त किया कि उनके जीवनकाल में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा.
उन्होंने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए और लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए कृतसंकल्प है। सभी को न्याय मिलेगा और सभी के कष्ट दूर होंगे। दूसरे जिलों से भी लोग जनता दर्शन के लिए आये. वहीं जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने भूमाफिया और दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा।
उनके रहते कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई करें। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए।
जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने भू-माफियाओं और दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-माफियाओं को करारा सबक सिखाया जायेगा. वहीं उनके शासनकाल में कोई भी किसी कमजोर या गरीब व्यक्ति को उजाड़ नहीं सकेगा. मुख्यमंत्री ने आसपास मौजूद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जमीन पर जबरन कब्जा करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया या अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए।
वहीं सीएम जनदर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आये थे. बता दें कि सीएम योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इलाज के लिए पूरी मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित प्राक्कलन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर सरकार को उपलब्ध करायी जाये. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनाएं ताकि उन्हें इलाज के लिए परेशान न होना पड़े. कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ जनता दर्शन के लिए आई थीं. मुख्यमंत्री ने उन्हें चॉकलेट भेंट करते हुए स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़ें: हिंदुओं पर हमलों को लेकर RSS का खौला खून, मुस्लिम लोग हुए परेशान, केंद्र से की मांग!
ड्राई फ्रूट्स हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता हैं. काजू, बादाम, अखरोट और किशमिश…
फिल्म'पुष्पा 2' अब सबको पछाड़ रही है। छोटे हों या बड़े एक्टर्स... इस फिल्म के…
ओडिशा में एक लड़की से बलात्कार करने वाला आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आया।…
बिहार कांग्रेस के सचिव प्रभारी शाहनवाज आलम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, ''बिहार…
ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने अपने कार्यकाल की शुरुआत क्रिकेट को विश्व स्तर…
पूजास्थल कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार…