लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम के डीएनए वाले बयान पर राष्ट्रीय शोसित समाज पार्टी (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है. वहीं स्वामी प्रसाद ने कहा कि ये सीएम योगी का बड़ाबोलापन है. पीएम मोदी, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पहले अपने डीएनए की जांच करवानी चाहिए.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश को जंगलराज की आग में झोंक दिया है, लेकिन उनका अहंकार खत्म नहीं हो रहा है. जो जंगलराज आज यूपी में है, न कभी था और न कभी रहेगा। यह आजादी के बाद का सबसे बड़ा जंगलराज है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार सिर्फ दिखावा करती है, कोई काम नहीं करती. अगर उनकी पुलिस इतनी बहादुर है तो शैलेन्द्र मौर्या के हत्यारों को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? हत्यारों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उनके छोटे भाई को जिला अस्पताल में जाकर जान से मारने की धमकी देना पुलिस की पोल खोल रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अयोध्या में संभल हिंसा पर बयान देते हुए कहा था, ”संभल के दंगाइयों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमला करने वालों का डीएनए बाबर के समान है. याद कीजिए 500 साल पहले बाबर के लोगों ने अयोध्या में क्या किया था.” योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”संभल में भी वही हुआ और बांग्लादेश में भी वही हो रहा है. तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है तो वहीं तत्व यहां भी सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के सामने महिलाओं ने लगाया जय श्री राम का नारा, फिर जो हुआ आपको भरोसा ना हो
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…