• होम
  • राज्य
  • लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बीजेपी का अल्टीमेटम…7 दिनों में जवाब दें, नहीं तो होगी कार्रवाई

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बीजेपी का अल्टीमेटम…7 दिनों में जवाब दें, नहीं तो होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

MLA Nand Kishore Gurjar
inkhbar News
  • March 23, 2025 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. पार्टी ने नंदकिशोर पर सरकार की सार्वजनिक आलोचना और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है. जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है.

नंदकिशोर के बयानों से नाराजगी

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि नंदकिशोर गुर्जर पिछले कुछ समय से लगातार सार्वजनिक मंचों पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं. उनके बयान और व्यवहार से पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. नोटिस में कहा गया है ‘पिछले कुछ समय से आपके (नंदकिशोर) द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है. साथ ही आपके बातों और करनामों से पार्टी की प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंच रहा है.’ पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखते हुए सख्त रुख अपनाया है.

7 दिनों का अल्टीमेटम

नोटिस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है. ‘भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र के मिलने के 7 दिनों के अंदर स्पष्टिकरण दें, कि क्यों न आपके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए.’ नंदकिशोर को अब एक हफ्ते के भीतर अपना पक्ष रखना होगा. अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

कलश यात्रा विवाद-पुलिस से भिड़ंत ने बढ़ाई मुश्किलें

हाल ही में नंदकिशोर गुर्जर उस समय चर्चा में आए. जब उन्होंने बिना अनुमति के लोनी में एक कलश यात्रा निकाली. इस दौरान पुलिस ने यात्रा को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई. इस घटना में विधायक के कपड़े फट गए और लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक के साथ उनकी अभद्रता की खबरें भी सामने आईं. नंदकिशोर ने मुख्य सचिव और कमिश्नर को खुली चुनौती देते हुए कहा था. ‘रामकथा के बाद कोई भी जगह तय कर लेना, तेरी गोली होगी और हमारे सीने होंगे.’ इस बयान ने पार्टी नेतृत्व की नाराजगी को और बढ़ा दिया.

पहले भी रहे हैं विवादों में

नंदकिशोर गुर्जर का यह पहला विवाद नहीं है. वे पहले भी कई बार अपने बयानों और हरकतों के चलते सुर्खियों में रहे हैं. चाहे वह पुलिस अधिकारियों के साथ टकराव हो या सरकार के खिलाफ बयानबाजी, नंदकिशोर बार-बार पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं. अब देखना यह है कि इस नोटिस के बाद वे क्या जवाब देते हैं और पार्टी उनके खिलाफ क्या कदम उठाती है.

यह भी पढ़ें- ‘तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…’ सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान, बीजेपी ने बोला देश से माफी मांगो