यूपी में बीजेपी को जल्द नया अध्यक्ष मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है।
नई दिल्ली/लखनऊ। बीजेपी आलाकमान उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल करने जा रहा है। यूपी में बीजेपी को जल्द नया अध्यक्ष मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है। जिस नेता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी उसका काम 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन में नई जान फूंकना होगा।
बता दें कि यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की रेस में जिस नेता का नाम सबसे आगे चल रहा है, वो हैं अमरपाल मौर्य। बताया जा रहा है कि अमरपाल मौर्य के नाम को लेकर बीजेपी आलाकमान काफी गंभीरता से विचार कर रहा है। अमरपाल फिलहाल राज्यसभा के सदस्य हैं। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक उनकी काफी अच्छी पकड़ है।
अमरपाल मौर्य को उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का काफी करीबी माना जाता है। बीजेपी आलाकमान की कोशिश है कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी और केशव मौर्य के बीच जो टकराव चल रहा है, उसे खत्म किया जाए। इस दौरान केशव मौर्य खेमे को खुश करने के लिए अमरपाल मौर्य को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक अमरपाल मौर्य यूपी और दिल्ली में लगभग सभी बड़े बीजेपी नेताओं की गुडबुक में शामिल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के सहयोगी के रूप में राजनीति की शुरूआत करने वाले अमरपाल केशव मौर्य के करीबी तो हैं ही इसके साथ ही दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी उन्हें खास माना जाता है। पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी उनकी अच्छी बनती है।