अतुल सुभाष गिड़गिड़ाते रह गये कर दो ये काम… पत्नी नहीं मानी बात, आखिर क्यों बनी जालिम?

श के चर्चित अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक के बाद एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जो वाकई चौंकाने वाली है। घर में लटके 24 पेज के सुसाइड नोट, वीडियो, लेटर के बाद अब अतुल और पत्नी निकिता सिंघानिया की व्हाट्सएप चैट सामने आई है।

Advertisement
अतुल सुभाष गिड़गिड़ाते रह गये कर दो ये काम… पत्नी नहीं मानी बात, आखिर क्यों बनी जालिम?
  • December 12, 2024 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

लखनऊ: देश के चर्चित अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक के बाद एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जो वाकई चौंकाने वाली है। घर में लटके 24 पेज के सुसाइड नोट, वीडियो, लेटर के बाद अब अतुल और पत्नी निकिता सिंघानिया की व्हाट्सएप चैट सामने आई है। इसमें अतुल अपनी पत्नी निकिता से बेटे व्योम के बारे में बात करते नजर आए। लेकिन निकिता ने पहले तो अतुल को कोई जवाब नहीं दिया. फिर बाद में सिर्फ एक ही जवाब दिया गया, वो भी जिससे पता चला कि अतुल को अपने बेटे से बात तक नहीं करने दी गई.

 

चेहरा नहीं दिखाया

 

व्हाट्सएप चैट 2021 की है। उस वक्त निकिता अपने बेटे व्योम के साथ जौनपुर में थीं। अतुल ने आरोप लगाया था कि निकिता ने साढ़े तीन साल तक उन्हें अपने बेटे से बात नहीं करने दी। न ही अपना चेहरा दिखाया. चैट में अतुल ने हर बार एक ही बात लिखी- फ्री हो तो बाबू को कॉल कर लेना. अतुल रोज मैसेज करता है लेकिन निकिता उसका जवाब नहीं देती। फिर एक दिन 26 जून को निकिता ने लिखा- वीडियो कॉल नहीं करूंगी.

 

मुझसे पैसे वसूल रहे हैं

 

अतुल ने अपने बेटे व्योम को लिखे पत्र में भी इसका जिक्र किया है। अतुल ने कहा- मैं अपने बेटे का चेहरा देखने के लिए तरसता रहा. मैं तो उसका चेहरा भी भूल गया हूँ. जब भी मैं फोटो देखता हूं तो उसका चेहरा मेरे दिमाग में आ जाता है. निकिता और उसका परिवार अपने बेटे को औजार बनाकर मुझसे पैसे वसूल रहे हैं। लेकिन जब मैं ही नहीं रहूँगा तो उन्हें पैसे कौन देगा? जब मैं मर जाऊंगा तो पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. न ही वे मेरे माता-पिता को परेशान कर पाएंगे. जैसे ही अतुल ने अपने बेटे को लिखा- बेटा, एक दिन तुम अपने पिता को जरूर समझोगे। किसी पर भरोसा न करें. हर कोई आपका उपयोग कर रहा है. मैं तुम्हें एक उपहार दे रहा हूँ. लेकिन इसे तभी खोलें जब साल 2038 आए.

 

झूठे मामलों में फंसाया

 

अतुल ने अपने बेटे के लिए कार खरीदने के लिए पैसे भी जमा करने शुरू कर दिए थे। सुसाइड नोट के मुताबिक, अतुल इतना टूट गया था कि उसे मौत को गले लगाना ही एकमात्र रास्ता लगा। अतुल के भाई विकास सुभाष ने भी बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी. उसकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उसे कई गंभीर झूठे मामलों में फंसाया था. साल 2021 में ही ननद निकिता अपने बेटे को साथ लेकर चली गई थी. तब से अतुल ने अपने बेटे को कभी नहीं देखा। आखिरी वक्त तक वह अपने बेटे से मिलने के लिए तरसते रहे. इससे अतुल काफी परेशान रहने लगा। उन्होंने डिप्रेशन के चलते अपनी जान दे दी.

अतुल के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जब पुलिस निकिता के घर पहुंची तो उसका परिवार फरार था. बताया जा रहा है कि निकिता दिल्ली में है.जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुनील शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में होने जा रहा है ऐसा कुछ, जिससे सनातनी हो सकते हैं अचंभा, जाने यहां पूरा मामला

Advertisement