Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एथलीट ने महिला कांस्टेबल के घर का तोड़ा दरवाजा, बनाया शारीरिक संबंध, लूट लिया…

एथलीट ने महिला कांस्टेबल के घर का तोड़ा दरवाजा, बनाया शारीरिक संबंध, लूट लिया…

महिला कांस्टेबल ने एथलीट के खिलाफ दुष्कर्म और लाखों के जेवरात व नकदी छीनने का मुकदमा दर्ज कराया है . पीड़िता का आरोप है कि जब उसने ज्यादा दबाव बनाया तो 16 जून 2024 को जतिन और उसके पिता ने जेवर और नकदी वापस करने के बहाने उसे घर बुलाया। महिला कांस्टेबल के विरोध के बावजूद जतिन ने घर के निचले हिस्से में उसके साथ दुष्कर्म किया।

Advertisement
Athlete broke the door of a woman constable's house and had physical relations with her
  • November 16, 2024 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ : हाथरस में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने एथलीट के खिलाफ दुष्कर्म और लाखों के जेवरात व नकदी छीनने का मुकदमा दर्ज कराया है। क्वार्सी थाना पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलीगढ़ के पास के एक जिले की रहने वाली महिला कांस्टेबल का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह उससे अलग रह रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात देवसैनी निवासी जतिन चौधरी से हुई। जतिन चौधरी ने महिला कांस्टेबल को अपने जाल में फंसाया और शादी का वादा कर उसका शोषण करना शुरू कर दिया।

15 लाख रुपये की ठगी

पीड़िता का आरोप है कि जतिन चौधरी ने कार खरीदने के बहाने उससे करीब 3.50 लाख रुपये उधार लिए और कहा कि वह चार दिन में पैसे चुका देगा। आरोपी ने यह पैसे नहीं लौटाए और धीरे-धीरे उससे 15 लाख रुपये और ठग लिए। जतिन और उसके परिवार ने लाखों रुपये के जेवर भी अपने पास रख लिए। पीड़िता को जब साजिश का पता चला तो उसने अपने 15 लाख रुपये और लाखों रुपये के सोने के जेवर वापस मांगे। इस पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

दुष्कर्म के विरोध मचाया शोर

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने ज्यादा दबाव बनाया तो 16 जून 2024 को जतिन और उसके पिता ने जेवर और नकदी वापस करने के बहाने उसे घर बुलाया। महिला कांस्टेबल के विरोध के बावजूद जतिन ने घर के निचले हिस्से में उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि दुष्कर्म के विरोध में जब उसने शोर मचाया तो जतिन का छोटा भाई और उसकी मां और छोटी बहन भी आ गए। आरोपियों ने उसे लात-घूंसों से पीटा। वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे अश्लील वीडियो दिखाकर पैसे ठग लिए गए।

आरोपियों ने तोड़ा दरवाजा

पीड़िता का कहना है कि 27 जुलाई को वह हाथरस पुलिस लाइन में अपने सरकारी कमरे में थी। तभी आरोपियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी उस पर बार-बार मिलने का दबाव बनाता रहा और अवैध हथियार दिखाकर डराता रहा। हिस्ट्रीशीटर चाचाओं का नाम लेकर भी उन्हें धमकाया। बताया जाता है कि जतिन चौधरी एथलीट रह चुका है। वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ में हिस्सा ले चुका है।

 

यह भी पढ़ें :-

मुझे जीजा के घर जाना है की रट लगा रही थी साली, घर आई पुलिस, शर्मिंदा हुआ परिवार

युवक ने बाइक को बनाया डंपर, बिठाए बंपर लोगो, ट्रैफिक पुलिस ने जोड़े हाथ

Advertisement